Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 18 june 2018 Full Episode Written Update: करण क्यों दे रहा है प्रीता का साथ

Kundali Bhagya 18 june 2018 Full Episode Written Update: करण क्यों दे रहा है प्रीता का साथ

Kundali Bhagya 18 june 2018 Full Episode Written Update: प्रीता लोग शर्लिन के घर से बाहर निकलने में कामयाब हो जाते हैं. उनके साथ शर्लिन को वो स्लैम बुक है जिसमें वो सारी बाते लिखती है. जिसे पढ़कर ये उम्मीद है कि शर्लिन और पृथ्वी का सच सामने आ सकता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Update : why karan elping to preeta
  • June 18, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 18 june 2018 Full Episode Written Update: 9.30 प्रीता करण और सृष्टी शर्लिन की मां से बचकर घर से बाहर निकलने में कामयाब हो जाती है. रास्ते में प्रीता परेशान हो जाती है कि अगर पृथ्वी के कैरेक्टर ठीक नही निकला और उसकी शादी टूट गई तो वो क्या करेगी किससे शादी करेगी और मां का क्या होगा.

9.35 करण ये सुनकर परेशान हो जाता है वो प्रीता को कहता है कि अगर उसकी शादी टूटती है तो कई अच्छे लड़के लाइन लगाकर खड़े हो जाएंगे. वो कहता है कि वो भी प्रीता से शादी कर लेगा. जिसे सुन प्रीता गुस्स हो जाती है. क्योंकि करण उसे कहता है कि उसका मूड़ शादी का नही है.

9.40 वहीं लूथरा हाउस में शर्लिन के साथ घरवाले पृथ्वी को डांस करने के लिये कहते हैं जिसके बाद दोनो ैसे नाचते हैं जैसे दोनो के बीच कुछ है. वहीं प्रीता भी करण के साथ पहुंच जाती है. और वहां पृथ्वी को शर्लिन के साथ देखकर हैरान हो जाती है.

9.45 प्रीता के हाथ में शर्लिन की स्लैम बुक होती है जिसमें वो अपने सारे सिक्रेट लिखती है. उन लोगो को पूरा यकीन है कि उसे पढ़कर वे दोनो का सच सबके सामने ले आएंगे.

9.50 करण की चाची प्रज्ञा को देखकर कहती है कि वो लूछरा हाउस की बहु बनने के लायक है लेकिन उन्हे प्रीता की दादी बताती है कि प्रीता का रिश्ता पहले ही पृथ्वी के साथ तय हो गया है.

9.55 शर्लिन की डायरी को लेकर वे तीनों करण के कमरे में जाते हैं और उसकी डायरी को छुपा देते हैं. वही किचन में शर्लिन किसी बहाने से जाती है जहां पहले से पृथ्वी खड़ा होता है. शर्लिन पृथ्वी से कहती है कि प्रीता और ऋषभ इतने अच्छे हैं कि वो कभी भी उन लोगो पर शक नही करेंगें.

10. करण और सृष्टी को ऋषभ देख लेता है वो उन लोगो से पूछता है कि वो कहां थे लेकिन वे उसे कुछ नही बताते हैं वो प्रीता से पूछता है लेकिन प्रीता उसे सही वक्त का इंतजार करने के लिये कहती है.

Tags

Advertisement