Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन का सबूत आया प्रीता के सामने ?

Kundali Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Update: शर्लिन का सबूत आया प्रीता के सामने ?

Kundali Bhagya 15 June 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 15 जून 2018 प्रीता और करण एक तरफ शर्लिन के घर में है जहां उसकी मां घर में चोर होने के शक में पुलिस को बुला लेती है. वहीं लूथरा हाउस पार्टी का माहौल है.

Advertisement
Kundali Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Update : sharlin truth will come in front of preeta ?
  • June 15, 2018 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कुंडली भाग्य 15 जून 2018 9.30 शर्लिन के घर में प्रीता और करण हैं वहीं पृथ्वी किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल हो जाता है. शर्लिन की मां पुलिस को बुला लेती है.

9.35 कुंडली भाग्य 15 जून 2018 सृष्टी करण को बताती है कि शर्लिन की मां ने पुलिस को बुला लिया है. और उन्हे वहां से निकलना चाहिये. लेकिन करण कहता है कि वो पहले शर्लिन की प्राइवेट बुक लेकर ही जाएगा जिसमें वो अपने और पृथ्वी के रिश्तों की सच्चाइ लिखती है.

9.40 करण को बुक मिल जाती है और वो वहां से निकलने को कहता है. लेकिन सृष्टी कहती है कि वो पहले पूरा घर ठीक करेगी क्योंकि किसी को शक ना हो कि वहां कोई आया था.कुंडली भाग्य 15 जून 2018 राखी के घर पार्टी चल रही होती है जहां उन लोगो की चाची आती है वो शर्लिन को देखकर नाराज हो जाती है और कहती है कि वो अगर ऋषभ का रिश्ता लेकर आती तो कोई खूबसूरत लड़की लाती उसे शर्लिन बिलकुल अच्छी नही लगती है.

9.50पार्टी शुरू हो जाती है और वहां पृथ्वी भी पहुंच जाता है. ऋषभ की नजर अचानक शर्लिन पर पड़ती है जो पृथ्वी को स्माइल दे रही होती है. जिसे देख ऋषभ को भी उन लोगो पर शक होता है.कुंडली भाग्य 15 जून 2018 लूथरा हाउस में पार्टी का माहौल है जहां राखी की दूर की चाची आकर शर्लिन को भला बुरा कहती है वो उम्र में बड़ी है इसलिये घर वाले कुछ नही कहते हैं लेकिन उनके जाने के बाद वो शर्लिन को बुरा ना मानने की सलाह देते हैं.

10 कुंडली भाग्य 15 जून 2018 बीजी समीर को सृष्टी को ढ़ूढ़ने के लिये कहती है लेकिन वो समझ नही पाता है कि वो उसे क्या इशारा कर रही है. वही शर्लिन के घर में गलती से प्रीता और करण टकरा जाते हैं. और शुरू हो जाता है रोमांस जो देख लेती है सृष्टी. समीर सृष्टी को फोन कर कहता है कि वो उसे मिस कर रहा है.

Kumkum Bhagya 15 june 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने मनाया अभि को

https://www.youtube.com/watch?v=1oVDcGKfLE0

Tags

Advertisement