Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा ने खेला कोर्ट में ऋषभ के खिलाफ खेल 

Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा ने खेला कोर्ट में ऋषभ के खिलाफ खेल 

Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा कोर्ट में ऋषभ पर आरोप लगाती है कि उसने ही ऋतविक को मारा है. जिसे सुन करण को गुस्सा आ जाता है वो कोर्ट में जोर जोर से चिल्लाता है जिसके बाद जज उसे भी जेल में डाल देता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates : monisha played a game against rishabh in court  
  • January 15, 2019 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 15 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 मोनिशा कोर्ट में एंट्री करती है. वो पहले भी लूथरा को धमका चुकी होती है कि वो ऋषभ के खिलाफ गवाही देगी. वो कोर्ट में कहती है कि ऋतविक को पार्टनरशिप ना देनी पड़े और करण की शादी उससे ना हो इसलिये ऋषभ ने ऋतविक को मार दिया. मोनिशा गीता पर हाथ रख कर कहती है कि वो सच बोलेगी वो कहती है कि वो ऋषभ को जानती है वो ऋतविक को किसी भी हालत में रास्ते से हटाना चाहता था. वो बार बार जोर से कहती है कि ऋषभ को फांसी में लटका देना चाहिये. मोनिशा के मुंह से ये सुनकर करण अपना आपा खो देता है वो मोनिशा पर कोर्ट में ही मारने के लिये दौड़ता है कोर्ट के अपमान करने के खिलाफ उसे भी कोर्ट जेल में डाल देते हैं. करण को जेल में जाता देख प्रीता रोने लगती है वो मोनिशा को कहती है कि उसे ऋतविक की मौत पर अफसोस हो रहा है. 

9.35 प्रीता मोनिशा को कहती है कि उसकी मौत को इंसाफ सिर्फ उस लड़की के लिये नही मिल पाया जिसे वो सबसे ज्यादा प्यार करता था मोनिशा प्रीता की तरफ देखने लगती है. प्रीता वहां से निकल जाती है. करण जेल में ही जोर से चिल्लाने लगता है वो कहता है कि वो मोनिशा को जान से मार देगा. ऋषभ उसे समझाता है कि वो हर बात पर चिल्लाने लगता है. वो कहता है कि उसे समझना होगा की सिचुयुएशन कैसे हैंडल करते हैं. ऋषभ कहता है कि उसे अराम था कि वो बाहर है लेकिन अब वो भी अपने गलती से अंदर आ गया है. ऋषभ उसे कहता है कि उसे उससे संयम रखना सिखना चाहिये. 

Kundali Bhagya 14 January 2019 Full Episode Written Updates: ऋषभ के सामने पृथ्वी का सच बिल्ला से मिला पृथ्वी 

9.40 करण ऋषभ की बात सुनकर फिर चिल्लाता है वो कहता है कि वो उससे कुछ नही सिखेगा क्योंकि उसे हर वक्त उसका भाई उसके साथ चाहिये वो कहता है कि वो किसी भी हालत में ऋषभ के बिना नही रह सकता है. वो कहता है कि वो जितना भी बड़ा स्टार बना हो लेकिन वो जो है ऋषभ के कारण ही है. वो मोनिशा को नही छोड़ेगा क्योंकि उसने उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाई है. वो कहता है कि उसे उसपर गुस्सा सिर्फ इसलिये आया है क्योंकि उसने उसे जेल से जाने के लिये कहा है. 

9.45 करण गुस्से में कहता है जिसने भी उसके भाई को जेल भेजा है वो उसे जान से मार देगा. ऋषभ भी कहता है कि खून उसका भी खौल रहा है. दोनो भाई गले लगते हैं ऋषभ को करण के साथ जेल में अच्छा लगता है. 

Kundali Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने एक बार फिर जीता लूथरा को दिल

9.50 शर्लिन पृथ्वी को लेकर घर जाती है जहां वो रास्ते में ज्यादा पी लेता है वो जोर जोर से चिल्लाता है कि वो बहुत खुश है. वो कहता है कि वो सबसे बड़ा मास्टरमाइंड है. वो कहता है कि उसे कोई फेल नही कर सकता है कैसे उसने ना सिर्फ ऋषभ बल्कि करण को भी जेल भिजवा दिया है. तभी शर्लिन के मां का फोन आ जाता है और पृथ्वी भाग जाता है. 

9.55 प्रीता सृष्टी लूथरा हाउस में बात कर रही होती है. सृष्टी प्रीता को बताती है कि जानकी आंटी ने उससे ये जानने की कोशीश की है कि उसे पृथ्वी कैसा लगता है वो प्रीता से कहती है कि हो ना हो पृथ्वी का असली चेहरा उसे याद आ गया होगा. प्रीता सृष्टी की बात सुनकर गुस्सा हो जाती है वो उसे डांटती है कि वो पृथ्वी के बारे में कोई बात ना करे उसे अच्छा नही लगता है. वो दोनो दादी को दूध देने जाते हैं. 

10 राखी महेश से लड़ रही होती है वो कहती है कि उसके बच्चे उनके कारण जेल में हैं वो कहती है कि वो एक अच्छा वकील नही ला पाए. वो कहती है कि उसे वादा करना होगा की वो उसके बच्चों को कुछ नही होने देगा. महेश को वो कहती है कि वो ऋषभ को बाहर तो नही ला पाया करण को भी जेल हो गई. महेश उसे समझाना चाहता है कि करण अपने गुस्से के कारण जेल में हैं. प्रीता उसे समझाने की कोशीश करती है लेकिन प्रीता को वो चुप करा देती है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=RxeQFUBP3QE

Tags

Advertisement