Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: करण ने दिया प्रीता को चैलेंज पृथ्वी और शर्लिन का पर्दा करेगा फाश

Kundali Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: करण ने दिया प्रीता को चैलेंज पृथ्वी और शर्लिन का पर्दा करेगा फाश

Kundali Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता करण एक दूसरे से वादा करते हैं कि वो लोग पृथ्वी का सच सामने लाकर रहेंगे जहां प्रीता को पृथ्वी पर पूरा भरोसा है वहीं करण को पता है की पृथ्वी का चक्कर शर्लिन के साथ चल रहा है.

Advertisement
Kundali Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates: karan challenged preeta to for sharlin and prithvi affair
  • April 15, 2019 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 15 April 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 कुंडली भाग्य में पृथ्वी आज करण पर चढ़ जाता है वो करण को कहता है कि वो प्रीता को परेशान कर रहा है. वो कहता है कि प्रीता उसकी होने वाली बीवी है और वो उसके सामने उसके बारे में ये सब बोलकर उसे बदनाम करने की कोशीश कर रहा है. करण प्रीता का नाम पृथ्वी के मुंह से सुनकर गुस्सा हो जाता है और उसे मारने लगता है. पृथ्वी प्रीता के सामने मासूम बन जाता है और प्रीता से कहता है कि उसे करण से बचा ले. प्रीता करण पर गुस्सा होती है और उसे कहती है कि वो पृथ्वी पर ऐसे इल्जाम नही लगा सकता है जिसे सुन करण और भी गुस्सा हो जाता है.

Kundali Bhagya 12 April 2019 Full Episode Written Updates: ऋषभ ने शर्लिन से शादी को किया इंकार 

9.35 करण प्रीता को चैलेंज करता है कि वो ये प्रूफ करके रहेगा की शर्लिन का अफेयर जिससे भी चल रहा है वो कोई और नही बल्कि पृथ्वी ही है. प्रीता को करण पर गुस्सा आ जाता है वो उसे कहता है की शर्लिन पर उसे विश्वास है कि वो ऋषभ को धोखा दे रही है और वो किसी भी हालत में ऋषभ की शादी शर्लिन से नही होने देगी. करण जहां प्रीता से चैलेंज करता है कि वो पृथ्वी का सच सामने लाएगा वहीं प्रीता भी कहती है कि वो पृथ्वी को निर्दोश साबित करके रहेगी. 

9.40 शर्लिन पुलिस स्टेशन में जाकर अपना केस वापस ले लेती है. ऋषभ शर्लिन के बारे में सोचता है कि वो ऐसा सोच भी कैसे सकती है कि करण ऐसा कर भी सकता है. ऋषभ बाहर निकलता है कि उसे प्रीता का फोन आता है वो कहती है कि पृथ्वी की तबियत खराब होने के कारण वो अस्पताल में ही रूकेगी. ऋषभ उसे कहता है कि वो वहां आ रहा है. जिसके बाद शर्लिन उसे कहती है कि वो भी उसके साथ अस्पताल चलेगी. जिसके बाद वो कहती है कि वो अपने पुन्नू बेबी से मिलने जा रही है. 

Shahid Kapoor Misha Kapoor photo: शाहिद कपूर ने बेटी मीशा कपूर के साथ शेयर की क्यूट सेल्फी, देखें फोटो

9.45  पृथ्वी अस्पताल में प्रीता के सामने नाटक करता है कि उससे हाथ पैर में दर्द हो रहा है जिसके बाद प्रीता उसे अपने हाथ से खिलाती पिलाती है. तभी वहां ऋषभ आ जाता है उसके साथ शर्लिन और करण भी होते हैं वो लोग प्रीता को पृथ्वी के करीब देखकर गुस्सा हो जाते हैं लेकिन पृथ्वी उन लोगो के सामने ्प्रीता के करीब जाकर खुश होता है. 

9.50 करण ऋषभ से जानना चाहता है कि क्या शर्लिन ने केस वापस ले लिया जिस पर वो ये भी कहता है कि शर्लिन उससे उम्मीद ना करे कि वो उसे शुक्रिया करेगी. घर में करीना बुआ कहती है कि करण ने क्रोबा लेकर शर्लिन के घर जाकर गलती की थी वो कहती है कि शर्लिन ने करण को माफ कर बड़ा काम किया है जिसके बाद राखी को भी लगता है कि उसने ऋषभ के साथ शर्लिन की अच्छी जोड़ी बनाई है. 

9.55 पृथ्वी शर्लिन के चेहरे से समझ जाता है कि अगर प्रीता से उसने मसाज करना बंद नही करवाया तो शर्लिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देगी जिसके बाद उसे परेशानी हो सकती है वो तुंरत प्रीता को रोक देता है. शर्लिन को कोई फोन आता है और वो वहां से चली जाती है. रास्ते में शर्लिन को काफी गुस्सा होता है वो कहती है कि प्रीता के पीछे लूथरा से लकेर पृथ्वी तक सभी उसके दिवाने हैं.  

10 अस्पताल में नर्स प्रीता को पृथ्वी की दवा देती है. और उसका ख्याल रखने के लिये कहती है. जिसे देख करण और ऋषभ को गुस्सा आ रहा होता है. पृथ्वी ये देखकर खुश हो जाता है. प्रीता को करण नही चाहता है कि वो पृथ्वी के पास रहे. 

 

 

Tags

Advertisement