Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates: बिल्ला ने किया मोनिशा पर हमला

Kundali Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates: बिल्ला ने किया मोनिशा पर हमला

Kundali Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates शर्लिन करीना के कहने पर मोनिशा पर झूठे आरोप लगाती है तो वहीं बिल्ला मोनिशा पर हमला कर देता है लेकिन मोनिशा उससे बच जाती है शर्लिन सुन लेती है कि पृथ्वी प्रीता से शादी करने के सपने देख रहा है.

Advertisement
Kundali Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates : billa attacked on monisha
  • February 14, 2019 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 14 February 2019 Full Episode Written Updates: आज के कुंडली भाग्य में करीना बुआ शर्लिन को कहती है कि वो मोनिशा को डरा कर उससे सच उगवाने के लिये मोनिशा के कमरे में भेजती है दूसरी तरफ खुद करीना बुआ मोबाइल में उन लोगो का वीडियो बनाती है. शर्लिन करीना की बात से डर जाती है वो उन्हे मना करती है कि वो मोनिशा के कमरे में नही जाएगी लेकिन करीना उसे घर की बहु होने का हवाला देती है और उसे मोनिशा के कमरे में भेजती है करीना के कहने पर मोनिशा को शर्लिन कहती है कि वो उस होटल में थी जहां उसने करण पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था वो कहती है कि वो झूठ बोल रही है मोनिशा शर्लिन की बात से नराज हो जाती है वो शर्लिन को कुछ कहती इससे पहले ही वो देख लेती है कि करीना बुआ दरवाजे के पीछे खड़ी है.

कुंडली भाग्य 2019 वो शर्लिन को कहती है कि उसे करण पर केस करने के लिये करीना बुआ ने कहा था जिसे सुन दरवाजे के पीछे ख़ी करीना सामने आ जाती है. करीना मोनिशा पर गुस्से से चढ़ जाती है वो उसे कहती है कि उसकी हिम्मत भी कैसे हुई ऐसा कहने की वो कहती है कि वो करण से बहुत प्यार करती है मोनिशा करीना का फोन छीन लेती है वो कहती है कि आज के बाद वो उसके साथ ऐसा करने की कोशीश भी ना करे क्योंकि वो इस घर की बहु है और वो उसे घर से निकाल देगी साथ की मोनिशा उसे मारने की धमकी बी देती है जिसे सुन करीना वहां से चली जाती है.

मोनिशा के कमरे के बाहर बिल्ला आ जाता है वो मोनिशा पर हमला करता है लेकिन मोनिशा उसे शीशे में पहले ही देख लेती है और उसके हमले का जवाब देती है वो उसे पकड़ने की कोशीश करती है लेकिन बिल्ला उसे ये कहकर वहां से निकल जाता है कि वो उन सबके राज सबके सामने ले आएगा. मोनिशा पृथ्वी को बताती है कि कैसे आज उसकी शर्लिन ने उसके राज खोलने की कोशीश की है वो कहती है कि उसका दुश्मन बिल्ला भी वहां आ चुका है वो कहती है कि वो किसी भी तरह करण से शादी करके ही रहेगी लेकिन वो अपनी सोच ले.

कुंडली भाग्य शर्लिन सोचती है कि वो मोनिशा से अकेले में जाकर माफी मांग लेगी. वो मोनिशा के कमरे की तरफ जाती है जहां पृथ्वी पहले से ही होता है. वो मोनिशा् को गले लगाकर कहता है कि वो उसके रास्ते के एक बड़े कांटे को हटा रही है वो कहता है कि करण की उससे शादी होने के बाद वो अपने प्यार से मिल लेगा. शर्लिन पृथ्वी की सारी बात सुन लेती है.उसे गुस्सा आता है उसका दिल टूट जाता है कि पृथ्वी उसके साथ खेल खेल रहा है.

कुंडली भाग्य पृथ्वी मोनिशा की बात सुनकर शर्लिन को काफी डांटता है वो उसे कहता है कि वो उसकी जिंदगी में परेशानी खड़ी कर रही है वो उसे काफी डांटता है. शर्लिन पृथ्वी की किसी भी बात का जवाब नही देती है और चुपचाप वहां से चली जाती है. करण प्रीता को सर दबाने के लिये कहता है कि तभी वहां जानकी आ जाती है और दोनो को देखकर खुश होती है. ऋषभ करण और पुलिस वाले की बात सुन लेता है वो उसकी बात की तहकीकात करता है जिससे उसे पता चलता है कि पृथ्वी झूठ बोल रहा है.

Alia Bhatt on Sidharth Malhotra: रणबीर कपूर ने क्या सुना, ब्रेकअप के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा से प्यार करती हैं आलिया भट्ट?

https://www.youtube.com/watch?v=PFDamATJmhk

Tags

Advertisement