नई दिल्ली: Kundali Bhagya 14 August 2018 Full Episode Written Update:
9.30 पृथ्वी कल प्रीता के साथ करण के सामने ही डांस करता है जिसे देख वो जल उठता है. करण के सामने वो लड़की अचानक आ जाती है और कहती है कि उसे क्यों जलन हो रही है अगर प्रीता पृथ्वी के साथ डांस कर रही है जिसे सुन करण आग बबूला हो जाता है वो कहता है कि वो उसका वक्त बर्बाद ना करे. वो कहता है कि वो वहां से चली जाए लेकिन वो लड़की जिसे पृथ्वी ने करण के लिये भेजा था वो उससे माफी मांगने लगती है.
9.35 ऋषभ प्रीता के घर में ना आने के कारण काफी दुखी है वो समझ नही पाता है कि वो प्रीता को क्यों इतना मिस कर रहा है. उसे प्रीता के साथ बिताए वो सारे पल याद आते हैं जो उसने उसके साथ बिताए. वो प्रीता से प्यार करता है. उसकी इन्ही फिंलिंग्स के बीच उसके पापा आ जाते हैं.
9.40 करण उस लड़की को माफ कर देता है और उसके साथ ड्रिंक करता है. वो लड़की कहती है कि वो उसे कब अपने रूम में ले जाएगी उसे पता भी नही चलेगा और फिर वो उसका करियर खराब कर देगी.वही ऋषभ के पिता उसे गले लगा कर करीना और राखी के बारे में बताते हैं. वो कहते है कि राखी ने करीना को ये कहा है कि वो कैसे अपने ससुराल को छोड़कर अपने मायके पर पड़ी है और वहां झगड़े लगा रही है.
9.45 पार्टी में वो लड़की करण की ड्रिंक में कुछ मिला देती है. जिससे करण का सर घूमने लगता है. वो देखता है कि कैसे प्रीता पृथ्वी के साथ डांस कर रही है जिसे देख वो और भी ज्यादा ड्रिंक करने लगता है. वहीं डांस खत्म होते ही प्रीता करण को ढ़ूंढ़ने लगती है. करण चाहता है कि वो प्रीता के पास जाए लेकिन उसके पैर लड़खड़ा जाते हैं.और वो गिर जाता है
9.50 शर्लिन किसी तरह समीर से बचते बचाते कार में आकर बैठ जाती है वो कहती है कि क्या ज़रूरत थी पृथ्वी को कि वो प्रीता और करण के सामने जाए वो कहती है कि करण का उस लड़की के जाल में फंसना पक्का है ऐसे में सभी को शक होगा कि पृथ्वी ने ही कुछ किया होगा. वहीं ऋषभ को उसके पिता ये भी समझाते है कि वो जानते हैं कि वो शर्लिन से प्यार नही करता है.
9.55 समीर ऋषभ को फोन कर बताता है कि पार्टी में क्या क्या हो रहा है. वो उसको बताता है कि पार्टी में प्रीता और पृथ्वी भी मौजूद है. वो कहता है कि करण पृथ्वी की शक्ल देखकर गुस्सा हो गया है. वो कहता है कि वहां प्रीता है जो उस बोर्ड की फिज़ियो है जिसे सुन ऋषभ गुस्सा हो जाता है.वही समीर का फोन बिज़ि होने पर गुस्सा करती है.
10 ऋषभ समीर को कहता है कि वो करण का ख्याल रखे. वही समीर जैसे ही ऋषभ का फोन काटता है उसके फोन पर सृष्टी का फोन आ जाता है समीर की बात सुन कर सृष्टी पार्टी में जाने की सोचती है.वही पृथ्वी जानबूझकर करण को जलाने के लिये प्रीता के करीब आता है जिसे देख करण और भी ज्यादा शराब पिने लगता है.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…