Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Update: चलाक पृथ्वी कैसे मनाएंगा सरला को

Kundali Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Update: चलाक पृथ्वी कैसे मनाएंगा सरला को

Kundali Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Update:

Advertisement
Kundali Bhagya 13 September Full Episode Written Update: how cleaver prithvi please sarla today
  • September 13, 2018 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 13 September 2018 Full Episode Written Update:

9.30 प्रीता और करण एक दूसरे की याद में अपने अपने कमरे में बैठकर एक दूसरे को याद करते हैं. वो दोनो सोचते हैं कि कैसे कैसे वो दोनो करीब आते जा रहे हैं. वो दोनो कल की अपनी रोमांस के मूमेंट याद करती है. वही ऋषभ भी प्रीता की वो सारी अच्छाईयां याद करता है ऋषभ प्रीता को फोन कर प्यार का इकरार करने की प्रैक्टिस करता है. वहीं करण प्रीता को फोन करता है सृष्टी प्रीता को कहती है कि करण ने सिर्फ उसकी अवाज सुनने के लिये फोन किया है. 

9.35 प्रीता को मोनिशा अकेले में मिलने बुलाती है वो उससे कहती है कि वो उसे इतने सारे पैसे देगी की वो सोच भी नही सकती है. लेकिन प्रीता जब इंकार कर देती है तो मोनिशा कहती है कि वो सारे गवाह खरीद कर कोर्ट में उसे झूठा साबित कर देगी.मोनिशा प्रीता को ये कहकर वहां से निकल जाती है कि वो कोर्ट में ये बताएगी कि करण ने उससे शादी करने का वादा किया था. प्रीता परेशान हो जाती है. 

9.40 करण के घर पर पूजा होती है जहां प्रीता जाती है. प्रीता करण और ऋषभ के पास जाती है जहां वो दोनो वकील के साथ बैठे होते हैं. प्रीता परेशान होती है. करण समझ जाता है कि कोई तो बात है जिसे प्रीता छुपा रही है प्रीता वकील के सामने कहती है कि वो मोनिशा से मिली थी और मोनिशा ने उसे खरीदने की बात की थी. वकील समझ जाता है और कहता है कि शायद यही कारण है कि वेटर और डॉक्टर दोनो ही उनका फोन नही उठा रहे हैं. 

9.45 प्रीता करण को कहती है कि उसके पास एक आईडिया है जिससे करण बच सकता है वो कहती है कि वो मोनिशा से शादी करने के लिये राजी हो जाए सब प्रीता को घूरने लगते हैं. प्रीता उन लोगो को समझाती है कि वो लोग काफी चलाक है. और वो उन लोगो के सारे गवाह खरीद कर उन लोगो को झूठा साबित कर देंगे. प्रीता करण से कहती है कि ऐसे केसस की उसने स्टडी की है और वो ये दावे से कह सकती है कि ऐसे केसस में अगर लड़की से शादी करने के लिये तैयार हो जाओ तो वो केस वापिस ले लेती है. 

9.50 शर्लिन पृथ्वी पर गुस्सा करती है कि वो पानी की तरह पैसे को क्यों बहा रहा है. पृथ्वी उसे कहता है कि वो अभी किसी भूखे शेर की तरह है जो अपने शिकार को पूरी तरह मारे नही छोड़ता है. वो कहता है कि वो सिर्फ ये चाहता है कि करण और ऋषभ दोनो को जेल हो जाए फिरचाहे उसके लिये उसे खुद को भी क्यों ना बेचना पड़े. तभी पृथ्वी के फोन पर उसके वकील का फोन आता है जो मोनिशा के साथ उसका इंतजार करता है.   

9.55 पृथ्वी और शर्लिन मोनिशा के घर वकील से मिलने जाते हैं. वो कहता है कि करण के वकील का फोन उसके पास आया था और वो उससे फैसला करने की बात कर रहा था. वो कहता है कि दुश्मन को कमजोर नही समझना चाहिये. पृथ्वी मोनिशा को कहता है कि वो लूथरा हाउस जाए और वो दोनो क्या समझौता करते है वो सुने और उसे मना कर दे. वो उनकी सारी बात रिकोर्ड कर ले. 

10 वो सब लूथरा हाउस जाने के लिये तैयार हो जाते हैं. वहीं प्रीता करण को समझाने की कोशीश करती है कि वो मोनिशा से शादी कर ले लेकिन करण उसे कहता है कि वो अपने को उसके हवाले कर दिया है. क्या वो यानि प्रीता उससे शादी नही कर सकती है. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement