मनोरंजन

Kundali Bhagya 13 November 2018 Full Episode Written Update: मोनिशा और शर्लिन किसका होगा पर्दा फाश

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 13 November 2018 Full Episode Written Update कुंडली भाग्य 9.30 सृष्टी किसी तरह पृथ्वी को पकड़ लेती है और प्रीता के सामने पृथ्वी की सारी सच्चाई बयां कर देती है.प्रीता उसे कहती है कि वो उससे शादी कभी नही करेगी. जिसके बाद पृथ्वी उसे धक्का दे देता है और वो सीधा करण की बाहों में गिर जाती है. पृथ्वी प्रीता को धकेलने के बाद सृष्टी का हाथ जोर से पकड़ता है. सृष्टी जोर से चिल्लाती है जिसके बाद सृष्टी को होश आता है और वो देखती है कि पृथ्वी और मोनिशा के बीच जो कुछ भी उसने देखा वो कुछ और नही बल्कि सपना था. वो पृथ्वी से अचानक कह बैठती है कि वो तो 15 मीनिट में मोनिशा के कमरे में जाने वाला था. जिसके बाद पृथ्वी समझ जाता है कि ये सब उन लोगो की चाल है. 

9.35 कुंडली भाग्य प्रीता करण से कार धीरे चलाने के लिये कहती है लेकिन करण ने उससे बचने के लिये कान में इयरफोन लगाया होता है. प्रीता की अवाज करण तक नही पहुंचती है जिसके बाद वो समझ जाती है कि करण ने उसके मुंह से पृथ्वी की तारिफ ना सुनने के लिये कान बंद किये थे. दूसरी तरफ मोनिशा देखती है कि कमरे में शर्लिन की रिपोर्ट पड़ी है वो सोचती है कि ऐसा क्या है वो जैसे ही रिपोर्ट खोलती है वहां ऋषभ आ जाता है. और वो रिपोर्ट नही देख पाती है. 

9.40 कुंडली भाग्य करीना को याद आता है कि वो शर्लिन की रिपोर्ट उसके कमरे में हैं जहां मोनिशा मौजूद है वो जल्दी से उस कमरे में जाती है जहां रिपोर्ट मोनिशा के हाथ से गिर जाता है जैसे ही ऋषभ उसे वो रिपोर्ट मोनिशा को देता है कि सामने करीना आ जाती है और वो रिपोर्ट लेकर वहां से चली जाती है. मोनिशा समझ नही पाती है कि आखिर ऐसा क्या है रिपोर्ट में जो करीना के हाथ लगी है. प्रीता करण के साथ घर पहुंच जाती है जहां वो घरवालों से पूछती है कि क्या घर में कोई रिपोर्ट आई है. लेकिन कोई उस रिपोर्ट के बारे में कुछ नही जानता है. 

9.45 कुंडली भाग्य करीना जैसे ही शर्लिन की रिपोर्ट खोलकर देखती है कि रिपोर्ट में क्या है वैसे ही समीर की उससे टक्कर होती है और रिपोर्ट उसके हाथ से गिर जाती है. शर्लिन को अस्पताल में होश आता है और वो किसी तरह कपड़े बदल कर वहां से भागने की कोशीश करती है लेकिन नर्स उसे रोकती है और कहती है कि वो अपनी नही जा सकती है क्योंकि अभी वो अपने बच्चे को संभाल नही सकती है. शर्लिन को हैरानी होती है कि उसकी प्रैग्नेंसी की बात उसे कैसे पता चली जिसके बाद नर्स उसे बताती है कि प्रीता ने ना सिर्फ उसकी प्रैग्नेंसी की चांज करवाई बल्कि उसकी रिपोर्ट को लूथरा हाउस कोरियर भी कर दी जिसे सुन शर्लिन वहां से भाग निकलती है. 

9.50 ऋषभ सोचता है कि मोनिशा जब तक वॉशरूम गई है वो जल्दी से उसका फोन देख लेगा की उसने आखिरी फोन किसे किया है जिसके बाद अचानक मोनिशा के फोन पर पृथ्वी की कॉल आ जाती है. कुंडली भाग्य लेकिन अचानक पृथ्वी को अचानक पीछे से मोनिशा के चिल्लाने की अवाज आती है वो समझ जाता है कि मोनिशा का फोन किसी और के हाथ में है और वो चुप रहता है. 

9.55 ऋषभ मोनिशा के फोन से कोई सबूत मिल जाए इसके लिये मोनिशा के उपर पहले धोखे से पानी फेंकता है फिर उसे बहाने से वॉशरूम भेजता है. फिर उसे बाहर से बंद कर देता है. मोनिशा जोर से चिल्लाती है वो कहती है कि ऋषभ जी दरवाजा खोलिये जिसे पृथ्वी समझ जाता है कि ऋषभ के पास उसका फोन है. शर्लिन किसी भी हालत में जल्दी से लूथरा हाउस पहुंचना चाहती है वो वहां से निकलती है वहीं महेश जी को जमीन में शर्लिन की रिपोर्ट मिलती है और वो उसमें पार्टी का हिसाब करने लगते हैं. 

Kumkum Bhagya 13 November 2018 Full Episode Written Updates: एक बार फिर से एक हो जाएंगे अभि और प्रज्ञा

Aanchal Pandey

Recent Posts

ये नेता पवार के संपर्क में हैं, पुत्री को छोड़ो और हमारे पास आओ… बेटी के तरफ किया इशारा

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने एक ऐसा दावा किया है जो महाराष्ट्र की राजनीति…

33 seconds ago

क्या हुआ जो सातवें आसमान पर पहुंचा मनोज मुंतशिर गुस्सा, अक्षय कुमार को दे दी धमकी

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म स्काईफोर्स' का नया गाना अभी रिलीज भी नहीं हुआ है,…

2 minutes ago

इस फूल के चमत्कारी फायदे जानकर आप भी खाने पर हो जाएंगे मजबूर

हम बात कर रहे हैं गुड़हल के फूल की. यह फूल अधिकतर घरों में आसानी…

4 minutes ago

अखिलेश-ममता-उद्धव सबने राहुल को दिखाया ठेंगा, बैठे-बैठे दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का दम निकाल दिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे जैसे बड़े नेताओं ने ऐलान किया कि…

15 minutes ago

दिल्ली में वोटिंग से पहले जानें कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, अगले महीने 5 फरवरी…

19 minutes ago

धनश्री की उंगलियों पर युजवेंद्र चहल करते हैं भांगड़ा, सबके सामने खुद खोल दी पोल

शो झलक दिखला जा की बात करें तो इसमें धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक…

19 minutes ago