नई दिल्ली: Kundali Bhagya 13 march 2019 Full Episode Written Updates: 9.30 आज के कुंडली भाग्य के एपिसोड में पृथ्वी ऋषभ को शर्लिन के साथ मिलकर भांग पिलाने में कामयाब हो जाता है. ऋषभ को भांग चढ़ जाती है.वो पागलों की तरह हरकत करने लगता है. पृथ्वी ऋषभ को देखता है कि वो अपने कमरे में जा रहा है वो शर्लिन को फोन करता है और बताता है कि नशे की हालत में ऋषभ अकेले में भांग के नशे में अपने कमरे में जा रहा है वो उसके पीछे जाए लेकिन तभी जानकी दादी के साथ नशे की हालत में वहां आ जाती है. ऋषभ को किसी तरह पृथ्वी छुड़वाता है और अकेले में उसे उसके कमरे में भेज देता है.
9.35 कुंडली भाग्य प्रीता भांग लेकर शर्लिन को देने जा रहा होती है कि उसे राखी पकड़ लेती है और उससे वो भांग से भरा ग्लास पीने के लिये मांगती है. प्रीता उनसे कहती है कि वो उनके लिये नही है बल्कि उसने वो ग्लास बड़े ही प्यार से पृथ्वी के लिये बनाया है और वो उसे ही देगी. राखी प्रीता को कहती है कि ये अच्छी बात है तभी वहां करण आ जाता है और प्रीता को कहता है कि इससे पहले वो ग्लास कोई और उससे ले ले वो ग्लास जल्दी से शर्लिन को पिला दे.
9.40 आज के कुंडली भाग्य के एपिसोड में दादी और जानकी भांग के नशे में स्कुटर चला रहे होते हैं. दोनो नशे में रोते है कि पेट्रोल खत्म हो गया है. वही ऋषभ अपने कमरे में प्रीता को ढ़ूढ़ता है वो कहता है कि प्रीता उसके साथ छुपा छुपाई का खेल खेल रही है. वहीं शर्लिन को कैसे भांग पिलाए ये करण और प्रीता को समझ नही आता है. करण राखी के पास जाता है और उसे भांग का ग्लास देता है और खुद उस ग्लास को पकड़ लेता है जिसमें भांग मिली होती है.
9.45 शर्लिन को राखी अपना ग्लास देती है लेकिन करण मना कर देता है जिससे राखी को गुस्सा आता है वो करण को कहती है कि शर्लिन उसकी भाभी है और उसे उसके लिये भी प्रसाद का ग्लास लाना चाहिये करण शो करता है कि उसके हाथ में बिना भांग का ग्लास है वो भांग वाला ग्लास शर्लिन को पिला देता है जिससे भांग शर्लिन को चढ़ जाती है.
9.50 पृथ्वी सोचता है कि शर्लिन ऋषभ के कमरे में जा चुकी होगी वो उसकी मदद करने उपर जाता है लेकिन वो देखता है कि शर्लिन जमीन में बैठी है वो उसे कहता है कि वो ऋषभ के कमरे में क्यों नही गई. शर्लिन भांग के नशे में होती है. वो उसे समझाता है कि वो ऋषभ के पास जाकर उसे फंसा दे. लेकिन शर्लिन कहती है कि उसका सर घूम रहा है. पृथ्वी समझ नही पाता है कि शर्लिन को भांग का नशा है. वो जबरजस्ती शर्लिन को ऋषभ के कमरे में भेज देता है. जहां ऋषभ अपने बिस्तर पर लेचा होता है शर्लिन उसके पास जाकर लेट जाती है.
9.55 शर्लिन ऋषभ का हाथ पकड़ती है लेकिन ऋषभ को लगता है कि उसका हाथ प्रीता ने पकड़ा है वो कहता है कि प्रीता उसके पास आ गई है लेकिन जब ऋषभ आंख खोलता है तो सामने शर्लिन को देखकर डर जाता है और वहां से भागने की कोशीश करता है.
10 शर्लिन को देखकर ऋषभ रोने लगता है नशे की हालत में वो शर्लिन को कहता है कि उसने कहा था कि प्रीता ने उसे उसके रूम में बुलाया था. पथ्वी के कहने पर शर्लिन ऋषभ को छूने के कोशीश करती है लेकिन ऋषभ उसे कह देता है कि ये सब गलत है क्योंकि वो सिर्फ प्रीता से प्यार करता है. दोनो काफी नशे में होते हैं और बिस्तर पर ही सो जाते हैं.
Alia Bhatt Birthday Plan: बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट का है बर्थडे का खास प्लान
Aamir Khan 54th Birthday Plans: मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान कुछ इस तरह से मनाएंगे अपना बर्थडे
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…