नई दिल्ली: Kundali Bhagya 13 February 2019 Full Episode Written Updates :
9.30 कल के कुंडली भाग्य में आपने देखा की कैसे मोनिशा सोफिया से अकेले में बात करने को कहती है वो उसे लेकर अकेले कमरे में चली जाती है लेकिन बाहर करण प्रीता को डांटता है कि उसका ये आईडिया बिलकुल ठीक नही है वो उसे कहता है कि वो मोनिशा से बच भी जाए लेकि सोफिया से उसे कौन बचाएगा.बिल्ला घर में घूम रहा होता है जहां वो देखता है कि कैसे पृथ्वी अकेले में बड़बड़ा रहा होता है कि कैसे सोफिया की बीच में एंट्री से उसका सारा खेल फेल होता दिख रहा है.तभी वहां पुलिस आ जाती है पुलिस वाला पृथ्वी को कहता है कि उसे उसका चेहरा देखा हुआ लग रहा है लेकिन पृथ्वी उसे कहता है कि उसका चेहरा बहुत कॉमन है और उसका चेहरा हर किसी को देख हुआ ही लगता है.
9.35 मोनिशा के मां पापा के सामने राखी मोनिशा की तारिफ करते हैं वो कहते हैं कि काश मोनिशा की शादी करण से हो सकती. दादी कहती है कि वो तो चाहती है कि मोनिशा की शादी करण से हो जाए. वो लोग मोनिशा की मिलकर झूठी तारिफ कर रहे होते हैं कि अचानक वहां सोफिया आ जाती है वो उन लोगो को कहती है कि अगर उन्हे मोनिशा से इतना प्यार है तो वो ये शादी को क्यों तोड़ रहे हैं सोफिया के मुंह से ये बात सुनकर प्रीता कुछ समझ नही पाती है. सोफिया कहती है कि मोनिशा के साथ करण ने जो कुछ किया उसके बाद तो उसकी शादी मोनिशा से ही होनी चाहिये. दरअसल मोनिशा के झूठे आंंसू से सोफिया का दिल पीघल जाता है.
9.40 मोनिशा को कलिरे देकर सोफिया कहती है कि आज शादी तो होगी लेकिन करण और मोनिशा की क्योंकि वो नही चाहती है कि किसी लड़की के साथ कुछ बुरा हो. सारा ड्रामा उल्टा होता देख जहां सबके चेहरे से रंग उठ जाते हैं वहीं पृथ्वी खुश हो जाता है और मन ही मन मोनिशा की तारिफ करता है. दूसरी तरफ करण की की शादी का शगन देखकर सबके चेहरे उतर जाते हैं मोनिशा सोचती है कि उसे किसी की खुशी से कुछ नही करना है उसे तो सिर्फ पैसों से प्यार है. राखी को लेकर मोनिशा कमरे में जाती है जहां मोनिशा कहती है कि वो उसकी बहु बनने की बहुत खुशी है. वो दादी को भी बातें सुनाती है. दादी को मोनिशा गले लगाना चाहती है लेकिन वो उसे दूर कर देती है.
9.45 मोनिशा का इरादा गलत होता है और वो दादी को जोर से गले लगा लेती है वो उन्हे इतनी जोर से गले लगाती है कि दादी का दम घूटने लगता है. राखी किसी तरह मोनिशा को धक्का देकर उसे पटक देती है.वो लोग वहां से निकल रहे होते हैं कि मोनिशा दादी को पैर लगा कर गिरा देती है लेकिन वक्त रहते वो उन्हे संभाल लेती है और सुनाती है कि उसकी कुंडली में लिखा है कि अगर वो इस घर की बहु बन गई तो वो एक एक का जीना हराम कर देगी.
9.50 करण सबके उपर गुस्सा होता है वो कहता है कि वो उन लोगो से उसे बचाने के लिये कहा था लेकिन उन लोगो ने उसकी जिंदगी में सोफिया भेज दी. वो कहता है कि उसे मोनिशा या सोफिया के बीच फंसा दिया है वो कहता है कि वो लोग उसे मोनिशा से बचाए लेकिन एक एक कर उसकी सारी रस्में हो रही है वो कहता है कि ऐसा रहा तो उसकी शादी भी हो जाएगी वो चिल्लाने लगता है लेकिन तभी प्रीता उसे पकड़ लेती है वो उसे कहती है कि वो उसे किसी भी हालत में मोनिशा से बचा लेगी. वो उसका चेहरा अपने हाथ में ले लेती है और उसकी आंखों में आंख डाल देती है.
9.55 करण को शांत करने के लिये वो उसे कहती है कि उन लोगो का प्यार उसके लिये बहुत ज्यादा है और उसके सामने मोनिशा की चलाकी कुछ नही है. वो उसे कहती है कि उसके लिये करण को बचाना बहुत जरूरी है जिसपर ऋषभ उससे सवाल करता है कि उसके लिये क्यों करण को बचाना जरूरी है लेकिन प्रीता कुछ नही कह पाती है करण भी उससे सवाल करता है कि उसके लिये क्यों जरूरी है प्रीता कहती है कि क्योंकि उसके लिये वो जरूरी है वो कहती है कि वो उससे बदला लेना चाहती है वो कहती है कि उसने उसे बहुत परेशान किया है और वो उसे ऐसे नही छोड़ेगी.
10 करण प्रीता को प्यार से कहता है कि उसे भी पृथ्वी से शादी नही करनी चाहिये क्योंकि अगर उसकी शादी हो गई तो वो करण से बदला क्या वो खुद बदल जाएगी प्रीता और करण एक दूसरे को देखने लगते हैं. उधर पुलिस वाले से पृथ्वी झूठ बोलता है कि वो उससे पुलिस एकेडमी में मिला था जिसे पर्दे के पीछे छिपा ऋषभ सुन लेता है.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…