नई दिल्ली: Kundali Bhagya 13 December 2018 Full Episode Written Updates: 9.30 प्रीता पृथ्वी से सबके कहने पर पूछती है कि आखिर जानकी पृथ्वी का नाम क्यों ले रही थी. वो पृथ्वी से कई सवाल करती है जिससे पृथ्वी परेशान हो जाता है वो समझ नही पाता है कि अब तक कभी कुछ ना कहने सुनने वाली प्रीता आज उससे सवाल जवाब क्यों कर रही है. वो प्रीता से कहता है कि उसे फोन पर उसकी अवाज नही आ रही है वो कहता है कि वो उससे मिल कर बात करेगा. प्रीता भी पृथ्वी को कहती है कि वो जल्द से जल्द उससे मिले. पृथ्वी जल्दी से जानकी के कमरे में जाता है जहां वो उसे जान से मारने की कोशीश करता है. तभी पृथ्वी के पास शर्लिन का फोन आता है.
9.35 शर्लिन पृथ्वी से लड़ती है वो उससे कहती है कि उसके और प्रीता के बीच क्या चल रहा है क्योंकि अभी अभी प्रीता उससे लड़ कर गई है और उससे ये कह गई है कि वो हमेशा पृथ्वी के आस पास क्यों रहती है. वो पृथ्वी से कहती है कि जरूर प्रीता का मन पृथ्वी से रोमांस करने का मन कर गया होगा. पृथ्वी शर्लिन पर गुस्सा होता है और उसे बतता है कि कैसे प्रीता को उससे जानकी के बारे में बात करना चाह रही थी. शर्लिन पृथ्वी से माफी मांगती है लेकिन पृथ्वी उसे कभी ना फोन करने के लिये कह कर फोन काट देता है. सामने जानकी आंटी लेटी होती है वो उनसे कहता अब वो उसे डॉक्टर के स्टाइल से मारेगा. वो कहता है कि वो उसे सर्जिकल नाइफ से मारेगा.
9.40 प्रीता करण और पृथ्वी की बातों को सोचती हुई जाती है कि अचानक उसे सृष्टी खुश मिलती है वो उसे कहती है कि क्या हुआ सृष्टी उसे बताती है कि जानकी बिलकुल ठीक हो गई है. प्रीता ये सुन कर खुश हो जाती है और सिस्टर को गले लगा लेती है. एक एक कर सभी एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. करण भी गले लग कर प्रीता की तरफ देखकर आई लव यू कहता है जिसे सृष्टी नोटिस करती है. प्रीता सिस्टर को कहती है कि वो जानकी से मिलना चाहती है नर्स उसे कहती है कि जानकी से मिलने की इजाजत सिर्फ डॉक्टर्स को ही है प्रीता उसे बताती है कि वो डॉक्टर है और जानती है कि ऐसे में कैसे रहा जाता है जिसके बाद सिस्टर उसे इजाजत दे देती है.
9.45 प्रीता जानकी से मिलने उनके कमरे में जाती है. करण भी कहता है कि वो प्रीता के साथ जाएगा. करण और प्रीता की टक्कर हो जाती है और वो दोनो लड़ने लगते हैं. पास खड़ी नर्स को लगता है कि वो दोनो बॉयफ्रैंड गर्लफ्रैंड है वो किसी को ये खबर फोन पर देती है जो प्रीता सुन लेती है. वो उस नर्स को समझाती है कि उन दोनो के बीच कुछ नही है लेकिन जब नर्स करण के पीछे लग जाती है तो प्रीता ये कबूल करती है कि वो ही करण की ज़िदगी में हैं.
9.50 पृथ्वी एक एक कर बहुत सारे चाकू लेकर जानकी के पास जाता है वो उसके गले में चाकू रखता है और कहता है कि वो आज उसका खेल खत्म कर देगा. लेकिन वो एक एक कर चाकू को चेक करता है लेकिन उसे कोई चाकू समझ नही आता है जिसके बाद वो कहता है कि वो उसे चाकू से नही मारेगा वरना उसपर केस बन सकता है. वो जानकी का ऑक्सिजन मास्क हटा देता है. जिससे जानकी को सांस लेने में दिक्कत होती है जिसे देख कर पृथ्वी खुश हो जाता है.
10 प्रीता करण के साथ जानकी के कमरे में जाती है वहां नर्स कमरे में प्रीता के जाने से पहले ही कहती है कि डॉक्टर उन्हे बुला रही है मरीज के बारे में कोई बात करनी है प्रीता के जाने के बाद करण सोचता है कि क्यों ना वो खुद जाकर जानकी से मिल ले. लेकिन अंदर जाने से पहले करण का फोन बज जाता है. अंदर पृथ्वी जैसे ही गैस मास्क निकाल देता है लेकिन जानकी को फिर से होश आ जाता है और वो पृथ्वी का हाथ पकड़ लेती है. पृथ्वी के हाथ से घबराहट में वहां रखी ट्रे गिर जाती है. जो अवाज बाहर सब सुन लेते हैं और घबरा जाते हैं.
पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम…
India vs England ODI Series: टीम इंडिया को लेकर पांच बड़े अपडेट मिले हैं. भारत…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाया जाएगा। यह मेमोरियल…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे…
आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. वहीं इसी क्रम…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजधानी का सियासी पारा बढ़ चुका…