नई दिल्ली : करण चाहता है कि किसी भी तरह प्रीता और पृथ्वी की सगाई तोड़व दे क्योकि वो जानता है कि पृथ्वी भोली भाली प्रीता को धोखा दे रहा है वो तापसी की भी हकीकत जानता है लेकिन प्रीता ये कभी नही मानेगी की पृथ्वी किसी और के साथ हो सकता है. इनसब के बाद भी ना जाने क्यों प्रीता जानती है कि करण उसकी बहुत केयर करता है और वो उसके लिये कुछ भी कर सकता है.
प्रीता करण को कहती है कि वो जैसे सबसे प्यार से बात करता है उससे भी प्यार से बात करा करे. करण प्रीता से कहता है कि उसके लिये क्या सही है और क्या गलत है वो नही समझ सकती लेकिन वो ये भी चाहताहै कि प्रीता के सामने किसी भी तरह पृथ्वी और तापसी की सच्चाई आ जाए लेकिन कैसे. मजाक मजाक में ही सही लेकिन करण प्रीता को कहता है कि पृथ्वी की एक गर्लफ्रैंड है लेकिन प्रीता ये सुनकर भड़क जाती है और कहती है कि पृथ्वी उसकी तरह फ्लर्ट नही है जो हर किसी लड़की से फ्लर्ट करे. करण को प्रीता की ये बाते बुरी लगती है लेकिन वो इंतजार करता है कि वो प्रीता के सामने पूरे सबूत के साथ पृथ्वी का सच सामने लाए.
करण तापसी को करीना बुआ की बर्थडे पार्टी पर बुलाता है वो चाहता है कि सबके सामने तापसी उस पार्टी में अपने रिश्ते को सबके सामने माने और बताए और प्रीता को भी पृथ्वी की सच्चाई उसी दिन पता चले जिस दिन शाम को उसकी सगाई है. करण पृथ्वी को सगाई ना होने का चैंलेज करके आया था. करण पार्टी में पृथ्वी के साथ उसकी एक्स गर्लफ्रैंड तापसी को भी बुलाता है लेकिन तापसी किसी भी हालत में पृथ्वी के खिलाफ कुछ नही कहना चाहती है. पार्टी में शर्लिन भी पनी मां के साथ आई थी लेकिन क्या तापसी शर्लिन और करण की सच्चाई सबके सामने रखेगी या फिर पृथ्वी कामयाब हो जाएगा अपनी चाल में.
कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…
'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…
Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…