Kundali Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Update:
नई दिल्ली: Kundali Bhagya 12 September 2018 Full Episode Written Update:
प्रीता शर्लिन को कहती है कि उसे उसकी सेहत की चिंता है और वो उसे कहती है कि उसे लेकर वो अस्पताल जाएगी. शर्लिन को लगता है कि अगर वो अस्पताल गई तो उसकी प्रेग्नेंसी की हकीकत सबके सामने आ जाएगी वो अस्पताल जाने से मना कर देती है लेकिन करण भी उसके पीछे पड़ जाता है वो कहता है कि ऋषभ को भी वो लोग साथ ले लेते हैं.
शर्लिन किसी बहाने से वहां से निकल जाती है. प्रीता करण से कहती है कि इसका मतलब है कि शर्लिन ने अभी अबार्शन नही करवाया है और उसे लगता है कि वो ऋषभ पर सारा इल्जाम लगाएगी. लेकिन करण उसकी बात नही मानता है. वो प्रीता से माजक करता है और फिर वो दोनो प्यार करने लगते हैं अचानक वो दोनो अलग होते हैं करण प्रीता के लिये पानी लेने चला जाता है.
शर्लिन बाहर निकल कर पृथ्वी को फोन करती है और कहती है कि उसकी अचानक तबियत खराब हो गई और वो उल्टी करने लगी वो कहती है कि वो प्रीता को लूथरा हाउस में जाने से नही रोक सकता है. वो कहती है कि उसे चक्कर आ रहा है और वो फोन रख रही है.