नई दिल्ली: Kundali Bhagya 12 December 2018 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य सृष्टी सबको कहती है कि उसे पूरा विश्वास है कि हो ना हो जानकी की इस हालत में पृथ्वी का हाथ है वो कहती है कि जब गुंडे उन लोगो को मार रहे थे तब पृथ्वी कहां था. वो कहती है कि जानकी के लिये डॉक्टर ने कहा था कि जब उसपर कोई हमला या शॉक्ड लगेगा तभी वो ठीक हो सकती है. वो कहती है कि हो ना हो पृथ्वी ने ही कुछ ना कुछ ऐसा किया होगा जिससे जानकी को होश आ गया. वो कहती है कि कैसे जानकी जैसे ही पृथ्वी का नाम लिया वो ना जाने कहां से आ गया और नकली बंदूक का मेलोड्रामा करने लगा. पृथ्वी की बुराई सुनकर प्रीता को गुस्सा आता है वो कहती है कि पृथ्वी इतना भी बुरा इंसान नही है. वो कहती है कि वो उससे बात करेगी.
कुंडली भाग्य शर्लिन को पृथ्वी दबाव बनाता है कि वो डॉक्टर का भेष बनाकर जानकी का गला दबा दे. लेकिन शर्लिन को याद आ जाता है कि कैसे जानकी ने उसे मॉल में घायल हालत में भी लंगड़ी फंसाकर गिरा दिया था. वो कहती है कि वो किसी भी हालत में वहां नही जाएगी ये सुनकर पृथ्वी को गुस्सा आ जाता है वो पहले तो उसे समझाने की कोशीश करता है लेकिन जब वो नही मानती है तो वो शर्लिन का गला दबा देता है वो उसे मारने की कोशीश करता है लेकिन शर्लिन उसे धक्का दे देती है.
कुंडली भाग्य शर्लिन उसे कहती है कि वो उसके बच्चे की मां बनने वाली है. उसे अपने बच्चे की भी परवाह नही है. वो कहती है कि वो उसे किसी भी हालत में नही छोड़ेगी. वो उसकी हकीकत सबको बताने की धमकी देती है. बात को हाथ से निकलता देख पृथ्वी अपनी बात को बदल देता है वो कहता है कि वो तो जानती है कि जब उसे गुस्सा आता है तो वो कैसा हो जाता है वो कहता है कि उसे माफ कर दे. वो शर्लिन को गले तो लगा लेता है लेकिन सोचता है कि उसकी मजबूरी नही होती तो वो उससे बात भी नही करता. पृथ्वी खुद डॉक्टर के कपड़े पहन कर वहां से निकल जाता है.
कुंडली भाग्य शर्लिन सोचती है कि ऐसा क्या हो गया है पृथ्वी को जो वो उसकी जान लेने की भी सोच रहा है. वो समझ नही पाती है कि जो पृथ्वी उससे कभी इतना प्यार करता था वो अचानक से इतना कैसे बदल गया वो ये सोचती हुई जा ही रही थी कि अचानक उसके सामने प्रीता आ जाती है. प्रीता शर्लिन से पृथ्वी के बारे में पूछती है लेकिन शर्लिन को बुरा लगता है वो कहती है कि उसे पृथ्वी से क्या काम है जो सुनकर प्रीता को अजीब लगता है वो कहती है कि वो पृथ्वी की मंगेतर है और वो कौन होती है पृथ्वी और उसके बीच सवाल करने वाली. प्रीता शर्लिन को कहती है कि उसे जलन हो रही है. लेकिन शर्लिन कहती है कि पृथ्वी प्रीता जैसा नही है प्रीता कहती है कि वो पृथ्वी को कैसे जानती है. वो कहती है कि वो खुद पृथ्व से बात करेगी.
कुंडली भाग्य सरला ऑपरेशन थियेटर के बाहर खड़ी होकर रो रही होती है. वो कहती है कि वो जानकी से हमेशा लड़ती रहती थी. कभी उससे प्यार से बात भी नही करती थी. वो कहती है कि जानकी को कुछ हो गया तो वो खुद को कभी माफ नही कर पाएगी जिसके बाद डॉक्टर बाहर आते हैं वो कहते हैं कि जानकी खतरे से बाहर है जिसे सुन कर घरवाले खुश हो जाते हैं. डॉक्टर कहते हैं कि जानकी किसी भी हालत में होश में आ सकती है. लेकिन जब तक जानकी को होश नही आ जाता सिर्फ डॉक्टर्स ही उससे मिल सकते हैं. घरवाले ऑपरेशन थियेटर के बाहर से हट जाते हैं.
कुंडली भाग्य पृथ्वी डॉक्टर के भेष में मुंह में मास्क लगा कर जानकी के पास जाने के लिये निकलता है. अस्पताल का स्टाफ उसे पहचान नही पाता है. वही प्रीता पृथ्वी को हर जगह ढ़ूंढ़ती है लेकिन वो उसे नही मिलता है. प्रीता पृथ्वी को फोन करती है. वहीं खड़े पृथ्वी का फोन बज जाता है. प्रीता उसके पास से निकलती है लेकिन तब वो डॉक्टर के भेष में होता है. लेकिन पृथ्वी का फोन गिर जाता है.पृथ्वी भगवान से मनाता है कि फोन की स्क्रिन पर प्रीता को उसका नाम लिखा ना दिखाई दे. पृथ्वी वहां से मौका देखकर वहां से निकल जाता है.
कुंडली भाग्य, प्रीता पृथ्वी को फोन करती है. कुंडली भाग्य 12 दिसंबर 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट पृथ्वी अकेले में जाकर प्रीता का फोन उठा लेता है. वो प्रीता को कहता है कि वो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है. प्रीता को वो पूछता है कि क्या उसे कोई काम था. प्रीता को ऋषभ की बात याद आती है जहां वो उसे कहता है कि उसे पृथ्वी से जानकी के बारे में बात करे. प्रीता पृथ्वी से जानने की कोशीश करती है कि क्या जानकी ने उससे कोई बात की थी या उसे जानकी के बारे में कुछ पता है जो सुनकर उसके होश उड़ जाते हैं.
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान…
बांसुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने अभी तक इमामों और मौलवियों…
चर्चा है कि बांग्लादेशी कट्टरपंथी अब देश के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख को जबरन हटा…
अशोक गहलोत ने कहा कि मनमोहन सिंह जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनका…
अगर आप भी रिलायंस जियो या भारती एयरटेल के महंगे मोबाइल रिचार्ज से तंग आ…
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, झारखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप…