Kundali Bhagya 12 April 2019 Full Episode Written Updates:
कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में पुलिस करण को जेल से छोड़ने के लिये राजी हो जाती है लेकिन वो शर्त रखते हैं कि शर्लिन को दो घंटे में पुलिस स्टेशन आकर केस को वापस लेना होगा. घरवाले पुलिस को भरोसा दिलाते हैं कि शर्लिन पुलिस स्टेशन जरूर आएगी क्योंकि वो ऋषभ की होने वाली बीवी है. ऋषभ शर्लिन को फोन करता है लेकिन वो फोन नही उठाती है.ऋषभ पुलिस को विश्वास दिलाता है कि वो शर्लिन को लेकर आ रहा है वो उसे लेने शर्लिन के घर जाता है.
9.35 करण को पुलिस इकरार नामें में साइन करवाने के लिये कहते हैं लेकिन करण को गुस्सा आ जाता है वो पुलिस वालों को कहता है कि वो किसी को भी अरेस्ट कर लेते हैं बिना सोचे समझे लेकिन प्रीता के समझाने पर वो साइन कर देता है. प्रीता के साथ करण जा रहा होता है कि प्रीता रोने लगती है वो उसे कहती है कि वो हमेशा ऐसा काम क्यों करता है जिससे वो परेशान रहता है. वो कहती है कि जो लोग उससे प्यार करते हैं वो भी उसके लिये परेशान रहते हैं.
Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन ने करण को किया पुलिस के हवाले
9.40 ऋषभ शर्लिन के घर जाता है वो उसे लेकर जा रहा होता है कि शर्लिन रूक जाती है वो ऋषभ से कहती है कि उसने उससे ये भी नही पूछा की उसने ऐसा क्यों किया. ऋषभ शर्लिन को कहता है कि वो इसे जरूरी नही समझता है जिसके बाद शर्लिन उसे बताती है कि उसे करण के इरादे ठीक नही लगते जिसपर ऋषभ को गुस्सा आ जाता है. वो शर्लिन को कहता है कि उसे अपने भाई पर पूरा विश्वास है.
9.45 प्रीता को करण कहता है कि वो लोग शर्लिन के घर जा रहे हैं जहां वो उसे दिखा देगा की पृथ्वी भी उसी के घर हैं लेकिन प्रीता उसकी बात नही मानती है वो कहती है कि पृथ्वी अपने घर में होगा क्योंकि उसे पृथ्वी पर विश्वास है जिसके बाद प्रीता के कहने पर ना चाहते हुए भी करण पृथ्वी के घर जाता है लेकिन पृथ्वी वहां नही होता है. प्रीता पृथ्वी को फोन करती है और उसे पता चलता है कि पृथ्वी अस्पताल में हैं और उस उसकी जरूरत है.
9.50 पृथ्वी के पास करण अस्पताल जाता है और जाते ही उसपर चिढ़ने लगता है वो उसे कहता है कि वो जानता है कि वो बहाना कर रहा है. करण कहता है कि वो उसके सामने शर्लिन को गाड़ी में बैठाकर उसके घर गया था. पृथ्वी प्रीता को कहता है कि वो घर से निकल कर जा रहा था तो शर्लिन ने उससे लिफ्ट मांगी थी ऐसे में वो क्या करता. पृथ्वी प्रीता को कहता है कि उसे काफी दर्द हो रहा था और वो किसी को परेशान नही करना चाहता था इसलिये वो झूठ बोलकर निकला था कि उसकी मां घर में उसका इंतजार कर रही है.
9.55 शर्लिन ऋषभ को मोनिशा वाली बात याद कराती है और कहती है कि करण ने उसके साथ भी गलत करने की कोशीश की थी तो वो उसके साथ भी बुरी हरकत कर सकता था. ऋषभ ये सुनकर पागल सा हो जाता है. वो शर्लिन को कहता है कि शिवरात्री वाले दिन उन दोनो के बीच जो कुछ भी हुआ उसके बाद वो उसपर कोई भी केस कर सकती है.
10 पृथ्वी की बात पर करण विश्वास नही करता है. वो पृथ्वी को कहता है कि उसे पता है कि उसके और शर्लिन के बीच जो कुछ चल रहा है वो जानता है. पृथ्वी कहता है कि वो अभी उसे भरोसा दिला देगा वो प्रीता को अस्पताल की पर्ची देता है जिसमें वक्त लिखा होता है. वो प्रीता से कहता है कि उसके पास अब एक एक मीनिट का हिसाब दे दिया है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…