नई दिल्ली : पृथ्वी करण के घर जाकर उसे अपने और प्रीता की सगाई के कार्ड देकर कहता है कि वो डर गया था कि कहीं करण उसकी सगाई ना तोड़ दे. वो करण को याद दिलाता है कि उसने पृथ्वी को चैलेंज किया था कि वो उसकी सगाई तोड़वा देगा लेकिन वो एक लूजर है और उसकी सगाई प्रीता से हो जाएगी. पृथ्वी की ये सारी बात सुनकर करण बौखला जाता है और उसे घर से बाहर निकाल देता है, पृथ्वी चाहता भी था कि उसकी बात से करण को दुख पहुंचे क्योंकि कही ना कही पृथ्वी जानता है कि करण और प्रीता एक दूसरे को काफी पंसद करते है जो कि वो दोनो ही नही जानते हैं.
करण को पृथ्वी की बात इतनी चुभती है कि वो सोचता है कि क्यों ना वो प्रीता को ये बता दे कि पृथ्वी का तापसी के साथ चक्कर चल रहा है लेकिन करण ये भी जानता है कि प्रीता उसकी बात पर बिलकुल भी विश्वास नही करेगी. करण प्रीता को पृथ्वी का सारा सच बताने के लिये घर से निकालता है लेकिन उसे राखी और दादी उसे रोक लेती है और कहती है कि वो करीना बुआ को सरप्राइज बर्थडे पार्टी देना चाहती है. करण को पार्टी का सुनकर एक आईडिया आता है.दरअसल करण किसी भी तरह पृथ्वी की सच्चाई प्रीता के सामने लाना चाहता है लेकिन कैसे क्योंकि कल शाम को ही प्रीता का सगाई है और कल सुबह करीना बुआ की बर्थडे पार्टी कल सुबह यानि शाम से पहले करण ऐसा कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उन दोनो की सगाई ना हो.
करण सीधा प्रीता के घर जाता है और उसे और पृथ्वी को करीना बुआ की बर्थडे पार्टी में बुलाता है, लेकिन प्रीता उसे ये कहकर मना कर देती है कि उसकी कल सगाई है और वो नही आ पाएगी, लेकिन करण कैसे भी करके उसे पार्टी में ने के लिये मना लेता है. करण प्रीता के घर से बाहर निकलता है कि प्रीता उसके पीछे आती है करण प्रीता से कहता है कि वो पृथ्वी से सगाई तोड़ दे लेकिन प्रीता नही मानती है करण उससे अपने प्यार का इजहार करने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता की समझ में नही आता है कि आखिर करण उससे क्या चाहता है. 12 अप्रैल कुंडली भाग्य के एपिसोड में प्रीता और करण को क्या ये समझ आएगा की वे दोनो दोस्त से बढ़कर भी कुछ हैं.
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…