Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 12 April 2018 Full Episode Written Updates: क्या प्रीता हो जाएगी पृथ्वी की

Kundali Bhagya 12 April 2018 Full Episode Written Updates: क्या प्रीता हो जाएगी पृथ्वी की

: Kundali Bhagya 12 April 2018 Full Episode Written Updates: पृथ्वी की कल प्रीता से सगाई है वो सगाई जिसे कैंसल करने की कसम और चुनौती करण दे चुका है लेकिन कैसे वही करीना बुआ का बर्थडे सैलिब्रेशन कल सुबह होना है मतलब शाम को सगाई और सुबह बर्थडे सैलिब्रेशन तो क्या बर्थडे में पृथ्वी की सच्चाई आ जाएगी सबके सामने. क्या होगी करण की चाल

Advertisement
Kundali Bhagya 12 April 2018 Full Episode Written Updates
  • April 12, 2018 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : पृथ्वी करण के घर जाकर उसे अपने और प्रीता की सगाई के कार्ड देकर कहता है कि वो डर गया था कि कहीं करण उसकी सगाई ना तोड़ दे. वो करण को याद दिलाता है कि उसने पृथ्वी को चैलेंज किया था कि वो उसकी सगाई तोड़वा देगा लेकिन वो एक लूजर है और उसकी सगाई प्रीता से हो जाएगी. पृथ्वी की ये सारी बात सुनकर करण बौखला जाता है और उसे घर से बाहर निकाल देता है, पृथ्वी चाहता भी था कि उसकी बात से करण को दुख पहुंचे क्योंकि कही ना कही पृथ्वी जानता है कि करण और प्रीता एक दूसरे को काफी पंसद करते है जो कि वो दोनो ही नही जानते हैं.

करण को पृथ्वी की बात इतनी चुभती है कि वो सोचता है कि क्यों ना वो प्रीता को ये बता दे कि पृथ्वी का तापसी के साथ चक्कर चल रहा है लेकिन करण ये भी जानता है कि प्रीता उसकी बात पर बिलकुल भी विश्वास नही करेगी. करण प्रीता को पृथ्वी का सारा सच बताने के लिये घर से निकालता है लेकिन उसे राखी और दादी उसे रोक लेती है और कहती है कि वो करीना बुआ को सरप्राइज बर्थडे पार्टी देना चाहती है. करण को पार्टी का सुनकर एक आईडिया आता है.दरअसल करण किसी भी तरह पृथ्वी की सच्चाई प्रीता के सामने लाना चाहता है लेकिन कैसे क्योंकि कल शाम को ही प्रीता का सगाई है और कल सुबह करीना बुआ की बर्थडे पार्टी कल सुबह यानि शाम से पहले करण ऐसा कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे उन दोनो की सगाई ना हो.

करण सीधा प्रीता के घर जाता है और उसे और पृथ्वी को करीना बुआ की बर्थडे पार्टी में बुलाता है, लेकिन प्रीता उसे ये कहकर मना कर देती है कि उसकी कल सगाई है और वो नही आ पाएगी, लेकिन करण कैसे भी करके उसे पार्टी में ने के लिये मना लेता है. करण प्रीता के घर से बाहर निकलता है कि प्रीता उसके पीछे आती है करण प्रीता से कहता है कि वो पृथ्वी से सगाई तोड़ दे लेकिन प्रीता नही मानती है करण उससे अपने प्यार का इजहार करने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता की समझ में नही आता है कि आखिर करण उससे क्या चाहता है. 12 अप्रैल कुंडली भाग्य के एपिसोड में प्रीता और करण को क्या ये समझ आएगा की वे दोनो दोस्त से बढ़कर भी कुछ हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=8H5voUzM0RY

Tags

Advertisement