Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 11 October 2018 Full Episode Written Update: पकड़े गए पृथ्वी और शर्लिन

Kundali Bhagya 11 October 2018 Full Episode Written Update: पकड़े गए पृथ्वी और शर्लिन

Kundali Bhagya 11 October Full Episode Written Update: सृष्टी बाकी लोगो के साथ मिलकर मोनिशा को फंसाने के लिये प्लान बना रही होती है कि अचानक उसकी नजर खिड़की के बाहर पड़ती है जहां वो देखती है कि पृथ्वी और शर्लिन उन लोगो की बाते सुन रही होती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 11 October Full Episode Written Update: prithvi and sharlin caught by srishty    
  • October 11, 2018 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 October 2018 Full Episode Written Update: 

9.30 शर्लिन और पृथ्वी कमरे के बाहर खड़े होकर अंदर वाले लोगो की बात सुनने की कोशीश करते हैं. वही पृथ्वी ऋषभ को देखकर गुस्सा होता है कि वो कैसे प्रीता के कंधे पर हाथ रखा है वो शर्लिन से कहता है कि कैसे उसने उसकी प्रीता के कंधे पर हाथ रखा है शर्लिन ये सुनकर गुस्सा हो जाती है और पृथ्वी से लड़ने लगती है. वहीं सृष्टी को लगता है कि कोई है जो खिड़की के बाहर उन लोगो की बात सुन रहा है. 

9.35 सृष्टी बाहर आती है तो वो उन दोनो को देखकर हैरान हो जाती है वहीं प्रीता और ऋषभ को भी शॉक्ड लगता है कि कैसे वो दोनो वहां उन लोगो की बात सुन रहें हैं. वो पृथ्वी को अंदर लेकर आती है पृथ्वी बहाना बना देता है कि शर्लिन ऋषभ को ढ़ूढ़ रही थी इसलिये वो उसे लेकर वहां आ गया. ऋषभ पृथ्वी को डांटता है कि वो शर्लिन का हाथ छोड़ दे. 

9.40 पृथ्वी शर्लिन को कहता है कि वो कितनी लकी है कि उसकी शादी ऋषभ जैसे लड़के से हो रही है जो उससे इतना प्यार करता है. शर्लिन के सामने पृथ्वी ऋषभ को ये दिखाने की कोशीश करता है कि वो लूथरा का सगा है और उनकी भलाई चाहता है. सृष्टी चाहती है कि वो किसी भी तरह जल्द से जल्द उन दोनो को कमरे से बाहर भेज दे लेकिन वो दोनो कमरे से नही जाते हैं. 

9.45 करण मोनिशा को लेकर उस कमरे में पहुंचता है जहां कैमरे होते हैं लेकिन उसे वहां शर्लिन और पृथ्वी भी दिखते हैं करण तुंरत वहां से निकल कर अपने कमरे में चला जाता है. वहीं प्रीता को आईडिया आता है वो ऋषभ को कहती है कि उन सभी को नीचे जाना चाहिये वो ऋषभ का हाथ पकड़ लेती है लेकिन ये पृथ्वी को देख नही जाता है वो प्रीता का हाथ छुड़वाकर खुद पकड़ लेता है. वहीं शर्लिन भी ऋषभ का हाथ थाम कर नीचे जाने लगती है. 

9.50 सृष्टी उन लोगो को रास्ते में रोक लेती है वो प्रीता को लेकर चली जाती है और ऋषभ को भी बहाने से वहां से निकाल देती है. सारे उन दोनो के जाने के बाद फिर मिल जाते हैं. वहीं करण मोनिशा को लेकर अपने कमरे में जाता है जहां मोनिशा उसे कहती है कि उसने उसे ड्रिंक पिलाई है. वो कहती है कि उसने उसके साथ जो भी किया है वो सबके सामने कबूल करे. 

9.55 नशे की हालत में मोनिशा कबूल करती है कि उसने जो अंगूठी पहनी है वो उसकी सगाई की अंगूठी है. करण मोनिशा की बात सुनकर खुश हो जाता है लेकिन अचानक उसे अपने कमरे में कुछ अवाज सुनाई देती है. वो देखता है कि उसकी अलमारी हिल रही है. दरअसल ये वही अलमारी होती है जिसमें पृथ्वी ने ऋषविक को कैद किया होता है. 

10 मोनिशा पूरे नशे में होती है. करण काफी कोशीश करता है कि वो किसी भी तरह मोनिशा से उसके राज उगलवा सके. वो किसी तरह ऋतविक का नाम उगलवाने में कामयाब हो जाता है. 

 

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=B2PpU3p1CY8

 

Tags

Advertisement