नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 march 2019 Full Episode Written Updates:
9.30 कुंडली भाग्य के पिछले एपिसोड में शर्लिन की मां पृथ्वी को सबके सामने डांटती है वो शर्लिन और पृथ्वी के रिश्ते से खुश नही होती है लेकिन तभी वहां सरला आ जाती है वो उससे अपने दमाद से माफी मांगने के लिये कहती है. पृथ्वी डर जाता है कि कहीं उसके और शर्लिन के रिश्ते के बारे सबको पता न चल जाए. वो सरला को कहता है कि वो माफी मांग रहा है और बात को खत्म कर दे लेकिन सरला सुनने को ही तैयार नही होती है वो शर्लिन की मां को पृथ्वी से माफी मांगने के लिये कहती है. करना से भी सरला कहती है कि वो अपनी सहेली को समझा ले लेकिन करीना को बात का पता नही होता है. पृथ्वी शर्लिन को वहां बुलाती है और फाइनली उसकी मां पृथ्वी से माफी मांग लेती है वरना आज पृथ्वी का खेल खत्म ही होने वाला था.
9.35 प्रीता देखती है कि करण तन्वी के साथ खेल रहा होता है वो करण को वहां से ले जाती है. तन्वी तभी ऋषभ को देखती है और उससे जानने की कोशीश करती है कि वो प्रीता से शादी क्यों नही कर रहा है वो कहती है कि प्रीता उसके जैसे ही अच्छी है लेकिन ऋषभ उसे कहता है कि प्रीता की पहले ही सगाई हो चुकी है इसलिये वो ऐसा नही कर सकता है. तन्वी को ऋषभ को देखकर सृष्टी को गुस्सा आ जाता है वो ऋषभ को प्रीता के अंदाज में ही उससे अलग ले जाती है.
9.40 समीर ये देख लेता है कि वो तन्वी को ऋषभ के साथ देखकर जलन महसूस कर रही है वो सोचता है कि वो उससे प्यार नही करती होगी वो ऋषभ से प्यार करती होगी तभी वो ऋषभ के साथ तन्वी को देखकर जलन महसूस कर रही है. वहीं तन्वी सृष्टी के जाने के बाद सोचती है कि हो सकता है प्रीता करण से प्यार करती हो और ऋषभ प्रीता से वहीं उसे ये लगता है कि सृष्टी भी ऋषभ से प्यार करती है.
9.45 तन्वी ऋषभ के कमरे के बाहर से निकल रही होती है जहां वो देखती है कि ऋषभ अपनी मीटिंग के लिये क्या पहने ये डिसाइड नही कर पा रहा होता है वो उसकी मदद करने जाती है लेकिन उन दोनो को बात करते प्रीता देख लेती है वो निकल ही रही होती है कि ऋषभ प्रीता को कमरे में बुला लेता है वो उसे कहता है कि वो उसे कपड़े चुनने में मदद करे. प्रीता सोचती है कि करण के लिये तो हर लड़की अलग होती है अब घर में ही तन्वी आ गई है वहीं ऋषभ किसी भी लड़की की तारिफ नही करता है.
9.50 प्रीता के कमरे में आ जाने से वहां से तन्वी निकल जाती है. ऋषभ से प्रीता तन्वी की तारिफ करता है वो कहता है कि तन्वी कुछ भी बोलने में देर नही लगाती है वो कहती है कि वो बहुत अच्छी है जिसे सुन कर प्रीता को गुस्सा आ जाता है वो वहां से निकल जाती है. वो जाते जाते ऋषभ को कहती है कि वो तन्वी से ही अपने कपड़े भी सिलेक्ट करवा ले ये कहकर वो कमरे से निकल जाती है.
9.55 ऋषभ प्रीता के इस व्यवहार समझ नही पाता है वो करण को कहता है कि अगर कोई लड़की उसे किसी और लड़की की तारिफ सुनकर गुस्सा होती है तो उसका क्या मतलब होता है जिसपर करण कहता है कि उस लड़की को उससे प्यार है. लेकिन वो जानना चाहता है कि वो कौन सी लड़की है जिसपर ऋषभ उसे प्रीता का नाम बताता है जिसके बाद करण को झटका लगता है.
10 ऋषभ करण से बात कर रहा होता है कि दोनो शर्लिन के बारे में बात करते हैं कि तभी वहां शर्लिन आ जाती है. करण शर्लिन को जलाने के लिये उसे कहता है कि ऋषभ तन्वी की तारिफ कर रहा था. शर्लिन हंस कर वहां से चली जाती है जिसके बाद करण ऋषभ से कहता है कि शर्लिन को इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि वो किसी और की तारिफ कर रहा है.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…