Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 11 june 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी के जाल में फंसी प्रीता

Kundali Bhagya 11 june 2018 Full Episode Written Update: पृथ्वी के जाल में फंसी प्रीता

Kundali Bhagya 11 june 2018 Full Episode Written Update: राखी की शादी के सालगिराह की पार्टी के डेकोरेशन का जिम्मा सृष्टी पर होता है. लेकिन करीन ये जिम्मा शर्लिन को दे देती है. वहीं करण शर्लिन और पृथ्वी को एक साथ देख परेशान है.

Advertisement
Kundali Bhagya 11 june 2018 Full Episode Written Update : preeta is in prithvi’s trap
  • June 11, 2018 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : 9.30 शर्लिन पृथ्वी से मिलकर घर आती है वो अपनी सारी बात स्लेम बुक में लिखती है. वहीं करण भी परेशान है क्योंकि उसने उन दोनो को साथ देखा था. उसको परेशान देख सृष्टी उससे पूछती है कि क्या हुआ और जब करण उसे राता की बात बताता है तो सृष्टी कहती है कि ये शादी नही रूकी तो एक साथ दो शादियां बरबाद हो जाएगी.

9.35 राखी की शादी की सालगिराह है और सृष्टी फूलों को सजाती है लेकिन अचानक वहां करीना बुआ शर्लिन को लेकर आती है और उसे कहती है कि शर्लिन ही घर की सजावट करे. सृष्टी शर्लिन का फोन  टेबल पर रखवा उसकी मदद करने लगती है. वो करण को इशारा कर के शर्लिन का फोन चेक करने को कहती है.

9.40 शर्लिन को अंदाजा हो जाता है कि उसका फोन गायब हो गया है. शर्लिन को पूरा भरोसा है कि फोन करण ने ही लिया है. वो करण को अपने फोन से छेड़छाड़ करती देख भी लेती है लेकिन वो वहां से बिना कुछ बोले चली जाती है. वो चाहती है कि वो ऋषभ को साथ लेकर करण के पास जाती है.

9.45 करीना ऋषभ को विश्वास दिलाने की कोशीश करती है कि शर्लिन उसके लिये बिलकुल परफेक्ट है. लेकिन वहां ऋषभ के पापा आ जाते हैं और ऋषभ के दिल की बात को जान लेते हैं कि ऋषभ प्रीता से प्यार करता है.

9.50 अचानक शर्लिन वहां आ जाती है और ऋषभ को कहती है कि वो उसके साथ चले. वो करण के पास ऋषभ को लेकर जाती है और कहती है कि करण उसे पंसद नही करता है वो कहती है कि वो जानती है कि करण ने उसे और पृथ्वी को साथ देखा है जिसे सुन दोनो भाई हैरान हो जाते हैं.

10. करण की बारे में बुरा भला सुन ऋषभ शर्लिन पर गुस्सा हो जाता है और कहता है कि वो उसका छोटा भाई है और उससे कोई गलती ना हो बस वो ये केयर करता है वो कहता है कि वो अपने भाई के लिये कुछ गलत नही सुन सकता है.

Kumkum Bhagya 11 june 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा ने गिराया तो कियारा ने संभाला

Tags

Advertisement