मनोरंजन

Kundali Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates : खुल गई पृथ्वी की पोल शर्लिन को भी आया मोनिशा पर गुस्सा

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 January 2019 Full Episode Written Updates :

9.30  कल आपने देखा था कि राखी वकील पर गुस्सा होती है कि क्योंकि वो बार बार अपने पुराने केस के बारे में बात कर रहा होता है. राखी उसे कहती है कि वो किसी भी तरह उसके बेटे को बचा ले. वकील बताता है कि उनके केस में सिर्फ बिल्ला ही कातिल और चश्मदीद दोनो ही है वो कहता है कि वो जानता है कि बिल्ला बिका हुआ है और किसी ने उसे खरीद कर उसके मुंह से झूठ बुलवा रहा है. वो कहता है कि वो बिल्ला से अब सारी सच्चाई निकलवा कर ही रहेगा. जेल में पृथ्वी बिल्ला से मिलने जाता है वो बिल्ला को कहता है कि वो किसी और का नाम लेकर उससे मिलने आया है. वो कहता है कि लुथरा काफी होशियार टाइप के लोग है. वो कहता है कि बिल्ला की कोर्ट में पेशी है और वो उसे बताने ही वाला होता है कि उसे कोर्ट में क्या कहना है कि बीच में दूसरा कैदी उसे परेशान करता है. 

9.35 पुलिस वाला बीच में आ जाता है कैदी पुलिस वाले को कहता है कि पृथ्वी मिलने बिल्ला से आया है लेकिन गेट में उसका नाम लिखवाया है. लेकिन पृथ्वी पुलिस वाले को कहता है कि वो सोशल वर्कर है और सभी कैदी को सही दिशा दिखाने के लिये उन कैदियों से मिलने आया है. पुलिस वाले के जाने के बाद पृथ्वी बिल्ला को कहता है कि वो जज के सामने ऋषभ का नाम ले फिर वो उसे जेल से बाहर निकाल लेगा और उसे विदेश भेज देगा. पृथ्वी की बात सुनकर बिल्ला खुश हो जाता है वो पृथ्वी से कहता है कि वो उसे समझ नही पा रहा है. 

Kundali Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने एक बार फिर जीता लूथरा को दिल

9.40 बिल्ला कहता है कि पहले तो उसने ऋतविक को जान से मरवा दिया फिर वो लंबी वाली लड़की यानि सृष्टी के साथ मिलकर उसने ही पुलिस के पास उसे ले गया था. पृथ्वी बताता है कि वो लड़की उसकी होनेवाली साली है और वो उसकी नजर में ठीक रहने के लिये उसने बिल्ला को पुलिस के पास ले आया. पृथ्वी को बिल्ला कहता है कि इन सब से उसे क्या फायदा होगा. पृथ्वी उसे कहता है कि उसे ऋषभ से पुराना बदला लेना था इसलिये वो ऐसा कर रहा है. पुलिस वाला ऋषभ को कहता है कि बिल्ला से मिलने कोई आया था. ऋषभ पुलिस वाले को कहता है कि वो विजिटर डायरी से देखकर उसे बताए की बिल्ला से मिलने कौन आया था. पुलिस वाला मान जाता है. तो वहीं ऋषभ सोचता है कि हो सकता है कि इसलिये वो जेल में आया हो जिससे उसे उस मास्टरमाइंड का पता चल सके जिसने उनके खानदान को फंसाया है. 

9.45 मोनिशा पृथ्वी के घर जाती है जहां उसे मोनिशा मिलती है वो काफी गुस्से में होती है मोनिशा से शर्लिन कहती है कि आज ऋषभ की ऋतविक के मर्डर केस में जज के सामने पेशी है ऐसे में वो वहां क्यों आई है शर्लिन उसे बताती है कि पृथ्वी घर पर नही है लेकिन मोनिशा काफी गुस्से में होती है वो शर्लिन को धक्का देकर घर में घूस जाती है और शर्लिन से कहती है कि वो जानती है कि उसने ही ऋथविक को मारा है. मोनिशा पृथ्वी के लिये कहती है कि वो आस्तिन का सांप है. वो शर्लिन का हाथ मोड देती है और उसे जान से मार देने की बात कहती है. शर्लिन समझ नही पाती है कि अचानक उसे क्या हुआ है.  

Kundali Bhagya 8 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा के गुस्से से घायल हुआ पृथ्वी 

9.50 मोनिशा को पूरा शक होता है कि ऋतविक की मौत के पीछे पृथ्वी और शर्लिन का ही हाथ है वो अंधेरे में तीर मारते हुए शर्लिन को कहती है कि उसे बिल्ला ने ही बताया है कि उन लोगो ने ऋतविक को मारा है. शर्लिन समझ जाती है कि मोनिशा को शक हो गया है वो कहती है कि हां उसने ही ऋतविक को मारा है जिसके बाद मोनिशा ग्लास उठा कर उसे मारने लगती है लेकिन शर्लिन अगले ही पल उसे शांत करती है और कहती है कि वो जानती है कि प्रीता उसके पास आई होगी और ये बोला होगा की ऋषभ निर्दोश है जिसे मोनिशा मान जाती है. 

9.55 शर्लिन मोनिशा को समझ जाती है वो कहती है कि प्रीता झूठी है और वो लूथरा के घर की बहु बनना चाहती है. वो कहती है कि करण अच्छा लड़का नही है वो ऋषभ से शादी करना चाहती है जिसके लिये वो उसके पास आई थी. शर्लिन मोनिशा को अपनी चिकनी चुपड़ी बात पर फंसा देती है. 

10 प्रीता के घर के बाहर कोई एक लेटर छोड़ जाता है. वो उस लेटर को खोलती है तो देखती है कि सिया जो की जी टीवी के ही दूसरे सिरियल मनमोहिनी का निमंत्रण होता है. प्रज्ञा उसे सिरियल को देखने लिये लोगो को आग्रह करती है. दूसरी तरफ पृथ्वी जैसे ही बिल्ला को सारी बात समझा कर वहां से निकल रहा होता है कि सामने ऋषभ आ जाता है वो उसे कहता है किवो समझ गया है कि मास्टर माइंड वो ही है. 

 

Aanchal Pandey

View Comments

Recent Posts

गुरपतवंत सिंह पन्नू को महाकुंभ से है दिक्कत, सर्वे में हिन्दुओं ने दिखा दिया आईना

गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…

7 hours ago

650 मुस्लिम घरों के बीच रहता था ये अकेला हिंदू बुजुर्ग, मरने पर कट्टरपंथियों ने शव के साथ की नीच हरकत

बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…

8 hours ago

दिल्ली के पुनीत खुराना सुसाइड मामले में नया ऑडियो-वीडियो आया सामने, कई बड़े खुलासे

पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…

8 hours ago

बदल रहे कुमार विश्वास के बोल, कहीं भाजपा में शामिल होने की तैयारी तो नहीं, जानें पूरा मामला

कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…

8 hours ago

संभल सीओ अनुज चौधरी का नया अवतार, रथ यात्रा में गदा लेकर भरी हुंकार

संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…

8 hours ago

2700 करोड़ के घर में रहते हैं पीएम, शीशमहल पर केजरीवाल का पलटवार, जानें कहां है बंगला

पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…

8 hours ago