Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता कैसे टाल पाएगी मोनिशा और करण की शादी 

Kundali Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Updates : प्रीता कैसे टाल पाएगी मोनिशा और करण की शादी 

Kundali Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Updates करण की शादी रूकवाने के लिये प्रीता किसी लड़की को उसके बच्चे की झूठी मां बना कर शादी में तमाशा करने के लिये तैयार कर लेती है. वहीं बिल्ला जेल से भागकर करण के घर आ जाता है वो पृथ्वी को ब्लैकमेल करना चाहता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Updates : how preeta will able to postponed karan and monisha marriage
  • February 11, 2019 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 February 2019 Full Episode Written Updates :

9.30. सीरियल कुंडली भाग्य में तो मानों ड्रामा का डोज हर दिन बढ़ता ही जा रहा है एक तरफ जहां बिल्ला जेल से भाग कर करण की शादी में आ जाता है तो वहीं कोई लड़की शादी के बीच में सारी तैयारियों को रोक देती है और कहती है कि वो करण की शादी किसी से नही होने देगी वो कहती है कि वो करण के बच्चे की मां बनने वाली है करण कुछ समझ नही पाता है वो उसे कहता है कि वो उसे नही जानता है लेकिन फिर भी वो लड़की ये मानने को तैयार नही होती है कि करण का उससे कोई रिश्ता नही है वो प्रीता के हाथ से कलिरे भी ले लेती है और उसे छीन कर अपने पास रख लेती है जिससे मोनिशा को गुस्सा आ जाता है. 

9.35 मोनिशा उसे लड़की पर चढ़ जाती है वो उसे कहती है कि उसकी शादी में वो अपशकुन करने आ गई है वो कहती है कि वो ये शादी कर के रहेगी और करण को नही छोड़ेगी. करण समझ नही पाता है कि वो कौन लड़की है और ऐसी बात क्यों कर रही है. करण पूरे घर को समझाने की कोशीश करता है कि वो उस लड़की को नही जानता है. लेकिन वो मानने को तैयार नही होती है. राखी समझ नही पाती है कि करण ऐसा कैसे कर सकता है वो उसे जोर का थप्पड़ मारती है और कहती है कि वो ऐसा कैसे कर सकता है वो उसे क्या समझती थी और वो क्या निकला. दूसरी तरफ पृथ्वी की खुशी दोगुनी हो जाती है वो कहता है कि उसने तो भगवान से एक मोनिशा मांग रहा था लेकिन अब एक और आ गई.

Kundali Bhagya 7 February 2019 Full Episode Written Updates : क्या करण हो जाएगा मोनिशा का या बचा लेगी प्रीता   

9.40 करण के बच्चे की मां बनने का दावा करने वाली लड़की एक एक कर कई सबूत दिखाती है जिससे ये प्रूफ हो जाए की वो सच बोल रही है. वो करण को कहती है कि वो उससे अकेले में मिलना चाहती है लेकिन करण मना कर देता है. करण को देखकर मोनिशा भी समझ जाती है कि वो लड़की के साथ करण मिला हुआ नही है और उसे उस लड़की पर बिलकुल शक नही होता है. राखी करण को कहती है कि वो उस लड़की को कैसे अकेला छोड़ सकता है लेकिन करण बार बार कहता है कि वो उसे लड़की को नही जानता है. 

9.45 बिल्ला करण की शादी में पहुंच जाता है वो शहनाई वाला बनकर वहां बैठ जाता है जिसपर शर्लिन की नजर चली जाती है वो उसकी शक्ल को बिल्ला से मिलवाती है और समझ जाती है कि वो बिल्ला ही है. बिल्ला भी शर्लिन को देखकर समझ जाता है वो उसे पहचान गई है बिल्ला समय देखकर वहां से निकल जाता है लेकिन शर्लिन उसका पीछा करती है वो उसके पीछे जाती भी है लेकिन पकड़ नही पाती है वो सोचती है कि करण के साथ जो ड्रामा हो रहा है उसे उसका मजा लेना चाहिये. 

Kundali Bhagya 6 February 2019 Full Episode Written Updates : करण को मोनिशा से बचाने में जुटी प्रीता 

9.50 राखी सबसे सामने ज्यादा ही रियेक्ट करती है तभी प्रीता और सब उसके पास जाते हैं और बताते हैं कि वो करण में ज्यादा गुस्सा ना हो क्योंकि वो लड़की किसी और ने नही बल्कि उन लोगो ने ही करण की शादी को कुछ समय के लिये रोकने के लिये भेजी है वो कहती है कि वो करण के बच्चे की मां नही बनने वाली है. वो राखी को सारी कहानी सुनाती है कि कैसे वो सारे मिलकर इस आईडिया का प्लान बनाकर उसे पूरा किया है. 

9.55 प्रीता राखी को कहती है कि वो बच्चा करणा का नही बल्किन उसका है जिसे राखी समझ नही पाती है वो कहती है कि क्या सच में प्रीता करण के बच्चे की मां बन रही है जिसे सुन  कर प्रीता ठान लेती है कि वो राखी को प्लानके बारे में बता देगी वो ऋषभ को कहती है कि वो राखी को बताए कि उन लोगो का क्या प्लान है. 

Kundali Bhagya 5 February 2019 Full Episode Written Updates : करण कर देगा मोनिशा से शादी करने से इंकार 

10 प्रीता राखी को कहती है कि वो लोग करण की एक फैन के पास गई थी और उसे समझाती है कि कैसे करण शादी कर रहा है कैसे वो मोनिशा से प्यार नही करता है लेकिन वो दबाव में आकर शादी कर रहा है. वो लड़की करण की शादी की कहानी सुनकर टूट जाती है और उन लोगो का साथ देने के लिया हां कर देती है. 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=9i-9HEUU4z8

 

Tags

Advertisement