नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates:
9.30 अस्पताल में जानकी को लेकर पूरा घर परेशान हो जाता है. प्रीता जोर जोर से रोने लगती है. वो डॉक्टर को बुलाने को कहती है लेकिन वहां कोई डॉक्टर नही होता है बड़ी मुश्किल से वहां एक डॉक्टर आता है और जानकी को एडमिट करता है. सृष्टी भी परेशान हो जाती है वो वहां के नर्सेस को कहती है कि जल्दी से जानकी को ठीक करे. अस्पताल में शर्लिन और पृथ्वी भी होते हैं. पूरा लूथरा परिवार जानकी को लेकर टेंशन में होता है. सरला बच्चों को समझाने की कोशीश करती है.
9.35 प्रीता को करण कहता है कि जानकी ठीक हो जाएदी इस बात पर प्रज्ञा उसे जोर से डांटती है वो कहती है कि जो कुछ हो रहा है उसी के कारण हो रहा है वो कहती है कि पहले जानकी आंटी उसे बाहर मिलने बुला रही थी लेकिन उसने उसे जाने नही दिया वो जोर जोर से रोती है लेकिन करण उसे समझता है. वो उसे गले लगा लेता है वो कहता है कि जानकी ठीक हो जाएगी. वो प्रज्ञा को गले लगा लेता है. प्रज्ञा कहती है कि जानकी को कुछ भी होगा तो वो अपने को कभी माफ नही कर पाएगी.
9.40 अस्पताल में पृथ्वी ओवर एक्टिंग करता है वो रोने लगता है और कहता है कि जानकी की जगह गोली उसे लग जाती तो अच्छा होता . सरला को पृथ्वी को देखकर सारी बात याद आती है वो सोचती है कि कैसे कैसे पृथ्वी ने वहां ड्रामा किया था. वो सोचती है कि हो ना हो पृथ्वी ही कोई चाल चल रहा है. पृत्वी जैसे ही और ज्यादा रोने का नाटक करता है सरला पृथ्वी पर चढ़ जाती है वो कहती है कि उसी के कारण उनका पूरा परिवार इस मुश्किल में पड़ा है. पृथ्वी को समझ नही आता है कि वो क्या करे.
9.45 जानकी का इलाज शुरू हो जाता है डॉक्टर उसकी गोली निकाल रहे होते हैं और बाहर परिवार दुआ करता है कि किसी तरह वो ठीक हो जाए. वहीं सरला की ठांट सुनकर पृथ्वी का गुस्सा तो सातवें आसमान में आ जाता है. वो कहता है कि जानकी की जान निकालना बड़ा ही मुश्किल है वो कहता है कि क्यों ना वो इस जगह से भाग जाए. वो कहता है कि वो एक ऐसी जगह चला जाए जहां कोई उसे नही जानता होगा. वो कहता है कि सारी टेंशन खत्म हो जाएगी. तभी पीछे से शर्लिन आ जाती है.
9.50 शर्लिन पृथ्वी को कहती है कि वो चला जाएगा तो उसका क्या होगा. वो कहती है कि उनका बच्चा भी दुनिया में नही आया है . वैसे भी जानकी जब उन लोगो को सारी बात बताएगी तो लूथरा उसे दुनिया के किसी भी कोने से ढ़ूढ़ लेंगे. शर्लिन कहती है कि जानकी प्रीता से प्यार भी इतना करती है कि वो पैसे लेकर चुप भी नही रहेगी. वो समझ नही पाती है कि वो कैसे जानकी को चुप कराए. वो कहती है कि गरीब लोगो का प्यार भी खतरनाक होता है.
9.55 पृथ्वी शर्लिन को कहता है कि उसे एक आईडिया आया है वो उसे लेकर डॉक्टर्स के कमरे में ले जाता है वो उसे एक डॉक्टर के कपड़े देता है और कहता है कि वो ये कपड़े पहन कर कमरे के अंदर जाए और जानकी को जान से मार दे लेकिन शर्लिन को जानकी का रूप याद आ जाता है और वो कहती है कि वो किसी भी हालत में वहां नही जाएगी.
10 सृष्टी को लगता है कि जरूर जानकी को कोई शॉक लगा है तभी वो ठीक हुई है वो कहती है कि सरला को जानकी की बहुत फिक्र है वो कहती है कि डॉक्टर ने पहले कहा था कि वो तभी ठीक हो जाएंगी जब उन्हे कोई शॉक्ड लगे लेकिन उसमें जानकी की जान का भी खतरा है. सृष्टी कहती है कि जानकी को कोई सदमा लगा है और हो ना हो इसमें पृथ्वी का हाथ है.
इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था।…
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…