Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: शर्लिन और पृथ्वी का खेल होगा खत्म 

Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: शर्लिन और पृथ्वी का खेल होगा खत्म 

Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य जानकी आंटी को गुंडे प्रीता की फैमली के पास ले जाती है लेकिन वहां जानकी उन लोगो को कुछ बता पाती पृथ्वी गेम खेल जाता है और गुंड भड़क जाते हैं और जानकी प्रीता को कुछ बता नही पाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: is prithvi and shalin's game is over
  • December 10, 2018 9:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कुंडली भाग्य कुंडली भाग्य गुंडा दुकान में प्रज्ञा को डराता धमकाता है वो कहता है कि बाहर कोई आंटी है जो प्रज्ञा से मिलना चाहती है. प्रज्ञा उसके साथ जाने के लिये राजी हो जाती है लेकिन करण उसे रोक लेता है वो कहता है कि वो किसी भी हालत में प्रीता को अकेले जाने नही देगा. प्रीता को गुंडा डराता है. वो करण को मारने की धमकी देता है जिसके बाद प्रीता कहती है कि वो उस आंटी के पास जाएगी. वहीं शर्लिन उसे समझाती है कि आंटी को गुंडे यहां लेकर क्यों नही आ जाते हैं. बाहर खड़ा पृथ्वी शर्लिन पर बड़ी नाज करता है.

9.34 कुंडली भाग्य पुलिस बाहर खड़ी होकर मॉल के नक्शे को देखती है वो प्लान बनाती है कि कैसे कैसे गुंडे इस मॉल को घेरा होगा. वो कहता है कि गुंडे भले ही बदल गए हो लेकिन पुलिस चोर का खेल वैसा ही रहता है. जो पुलिस इन्सपैक्टर वहां आता है वो कहता है कि एक बार वो मॉल के अंदर चला गया तो किसी को मरने नही देगा. वहीं मीडिया में खबर आ जाती है कि जिस मॉल को गुंडों ने घेरा था उस मॉल में लूथरा परिवार भी है. 

9.40 कुंडली भाग्य टीवी पर खबर ऋतविक भी देखता है और परेशान हो जाता है वो चाहता है कि किसी भी तरह लूथरा वहां से निकल जाए.मोनिशा ये सुनकर खुश हो जाती है वो ऋतविक से कहती है कि अच्छा हो अगर पूरा लूथरा परिवार वहां मर जाए जिसे सुन कर ऋतविक उसपर गुस्सा करता है वो कहता है कि किसी भी हालत में ऐसा नही होना चाहिये मोनिशा सोचती है कि पहले तो उसकी और ऋतविक की सोच एक ही होती थी लेकिन अब ऋतविक बदल गया है. 

9.45 कुंडली भाग्य खबर को करण की दादी और करीना बुआ भी देख रहे होते हैं. दादी करीना से वहां जाने की जिद करती है लेकिन करीना उसे समझाती है कि वहां मीडिया होगी वो उन लोगो से सवाल जवाब करेगी. वो कहती है कि पुलिस को भी हो सकता है कि उन लोगो के कारण कोई मुश्किल ना आ जाए जिसे सुन कर दादी मान जाती है. 

9.50 कुंडली भाग्य गुंडे जानकी को बताते हैं कि प्रीता उससे नही मिलना चाहती है. जिसके बाद जानकी उन लोगो से कहती है कि वो बस एक बार उसे उन लोगो से मिलवा दे. गुंडे पूरे परिवार के सामने जानकी को ले जाते हैं. जानकी को देखकर पूरा परिवार खुशी से रोने लगता है. जानकी प्रीता को गले लगा कर रोने लगती है वो कहती है कि वो पृथ्वी का सच बताने के लिये अपने पैरों पर खड़ी हुई है वो बात को आगे बताने ही वाली होती है कि बाहर खड़ा पृथ्वी प्लान बनाता है कि वो कैसे गुंडो को भड़का दे.

9.55 कुंडली भाग्य पृथ्वी पहले तो बिना किसी बंदूक के पीछे से सारे गुंडो को डरा कर उन लोगो से उनकी गन ले लेता है लेकिन जब वो देखता है कि बाजी पलट रही है वो उन लोगो को ये दिखा देता है कि वो उसके हाथ में कोई बंदूक नही है. इससे वहां का माहौल काफी डरावना हो जाता है गुंडे लोगो को मारने लगते है और वहां अफरा तफरी मच जाती है.जानकी प्रीता को कुछ बताना चाहती है लेकिन अफरा तफरी के कारण वो कुछ बता नही पाती है. 

10 कुंडली भाग्य पुलिस भी मॉल के अंदर आ जाती है. पृथ्वी देखता है कि जानकी प्रीता के पास जा रही है और उससे कुछ कह रही है वो वहां खड़े एक गुंडे को पीछे से छुपकर डिब्बा मारता है गुंडा जब पलटता है तो वो देखता है कि सरला खड़ी है उसे लगता है कि सरला ने उसे मारा है वो सरला पर गोली चला देता है लेकिन बीच में जानकी आ जाती है और सरला की जगह गोली जानकी को लग जाती है. 

Kumkum Bhagya 11 December 2018 Full Episode Written Updates: कियारा के सामने इमोशनल हुआ अभि

Tags

Advertisement