Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 10 October 2018 Full Episode Written Update: आज हटेगा मोनिशा के झूठ से पर्दा

Kundali Bhagya 10 October 2018 Full Episode Written Update: आज हटेगा मोनिशा के झूठ से पर्दा

Kundali Bhagya 10 October Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर पृथ्वी और शर्लिन मिलकर ऋतविक वाला केस संभाल लेते हैं लेकिन मोनिशा पूरे नशे में होती है जिसे करण कमरे में ले जाता है. वो लोग उसके साथ वही करना चाहते हैं जो मोनिशा ने करम के साथ किया था.

Advertisement
Kundali Bhagya 10 October Full Episode Written Update: monisha’s game over tonight
  • October 10, 2018 9:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 10 October 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर राखी पृथ्वी को कहती है कि वो किसी भी तरह इस वेटर को होश में ले आए. राखी काफी कोशीश करती है लेकिन असफल हो जाती है. वहीं शर्लिन भी आ जाती है राखी कहती है कि वो महेश को बुला कर लाएगी लेकिन पृथ्वी और शर्लिन उन्हे मना कर देते हैं वो कहते हैं कि घर में एक अच्छी पार्टी चल रही है इस बात से सबका मूड खराब हो जाएगा. राखी उन लोगो की बात मान लेती है और वहां से चली जाती है.

9.35 कुंडली भाग्य ऋषभ सृष्टी और समीर को सारा प्लान समझा रहा होता है कि वहां प्रीता आ जाती है. प्रीता को देखकर ऋषभ खुश हो जाता है. वो प्रीता को कहता है कि वो उसका ही इंतजार कर रहा था. वो सृष्टी के हाथ से कापी छीनकर प्रीता को पकड़ा देता है और वो सारे सवाल दिखाता है जो उन लोगो को मोनिशा से पूछने है बेहोशी की हालत में. प्रीता जब तक किताब पढ़ती है ऋषभ उसे बड़े ही प्यार से देखता है. कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर सृष्टी इसे नोटिस करती है. प्रीता कुछ सवाल किताब जोड़कर वहां से चली जाती है. 

9.40 कुंडली भाग्य पृथ्वी शर्लिन के साथ मिलकर ऋतविक के मुंह और हाथ बांध देता है और उसे अलमारी में बंद कर देता है. वो शर्लिन से कहता है कि वो भले ही गुस्से में उसे जो बी बोले लेकिन उसे अच्छा लगा की वो वहां वक्त में आकर उसकी समस्या दूर कर दी. वो शर्लिन को गले लगा लेता है लेकिन तबी वहां राखी आ जाती है और दोनो को गले लगा देख लेती है. कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर पृथ्वी उन्हे देखकर सकपका जाता है वो शर्लिन को कहता है कि उसे घबराने की जरूरत नही है वेटर बिलकुल ठीक हो जाएगा. 

9.45 कुंडली भाग्य पृथ्वी राखी के सामने बहाना बनाता है जिसे राखी मान तो लेती है लेकिन वो पृथ्वी ताने देकर जाती है कि कोई भी उन लोगो को उस हालत में देखेगा तो गलत ही सोचेगा. वहीं घर में पार्टी खत्म ही होने वाली होती है. कि मोनिशा को नशा पूरी तरह चढ़ चुका होता है वो लड़खड़ाती हुई वहां से निकल जाने की कोशीश करती है.

9.50 कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर राखी मोनिशा को पकड़ती है.वो मोनिशा से पूछती है कि क्या उसने शराब पी है लेकिन मोनिशा उसे मना कर देती है. राखी समझ नही पाती है कि आखिर क्या हो रहा है वहीं करण जब मोनिशा को नशे की हालत में देखता है तो वो उसे पकड़ लेता है वो उसे वहां ले जाने की कोशीश करता है जहां कमरे में कैमरा लगा होता है. 

9.55 कुंडली भाग्य 10 अक्टूबर कमरे में सृष्टी समीर प्रीता और ऋषभ पूरी तैयारी कर के तैयार होते हैं. सृष्टी का पूरा ध्यान ऋषभ पर होता है कि वो कैसे प्रीता को स्पेशल ट्रिट कर रहा है. दूसरी तरफ शर्लिन पृथ्वी को उसका फोन देने आती है तो देखती है कि कैसे ऋषभ के कमरे में चारो कुछ तैयारिया करते दिखते हैं. प्रीता को ऋषभ अपने करीब लाता है और धीरे धीरे बात करता है कि पर्दे के पीछे से सब देखते और सुनते हैं. 

Monalisa Photos: नवरात्रि के पहले दिन पिंक गाउन में मोनालिसा को देखने के लिए उमड़ी भीड़, मिला ढे़र सारा प्यार

https://www.youtube.com/watch?v=SQdL8qFMLAw

Tags

Advertisement