नई दिल्ली:Kundali Bhagya 10 July 2018 Full Episode Written Update, कुंडली भाग्य 10 जुलाई 2018 9.30 अस्पताल में शर्लिन किसी तरह डॉक्टर के कमरे से बचकर बाहर निकलती है. जिस रास्ते से वो अस्पताल के बाहर निकलने की कोशीश करती है वहां पहले से ही प्रीता और करण पृथ्वी के साथ खड़े होते हैं. पृथ्वी सामने से शर्लिन को आते हुए देख लेता है. जबकि शर्लिन की नजर करण और प्रीता पर नही पड़ती है.
9.35 pm कुंडली भाग्य 10 जुलाई 2018, पृथ्वी किसी तरह अस्पताल से बाहर जाना चाहता है. करण से पृथ्वी की एक बार फिर से लड़ाई होती है. पृथ्वी प्रीता से कहता है कि उसका ऑफिस में कोई जरूरी काम है जिस वजह से उसे ऑफिस जाना जरूरी है. प्रीता उसे अस्पताल से जाने की इजाजत दे देती है.
9.40 pm पृथ्वी अस्पताल से निकल कर सीधे शर्लिन को पोन करता है उसे पता चलता है कि शर्लिन के घर में उसकी मां नही है वो शर्लिन के पास उसके घर जाता है जहां उस गुंडे का भाई आ जाता है जिसे पृथ्वी ने जेल भिजवाया था.
9.45 pm कुंडली भाग्य 10 जुलाई 2018, पृथ्वी रोकर उसे अपनी सारी प्राब्लमस बताता है. अस्पताल में करण प्रीता की टेंशन कम करने की कोशीश करता है लेकिन प्रीता उसे शांत रहने के लिये कहती है.
9.50 pm प्रीता और करण किसी भी हालत में ये जानने की कोशीश करते हैं कि क्या जो डॉक्टर के कमरे में मरीज थी वो शर्लिन ही थी लेकिन डॉक्टर के बेहोश होने के कारण वो इस बात का पता नही लगा पाते हैं.
9.55 pm कुंडली भाग्य 10 जुलाई 2018 पृथ्वी गुंडे के भाई की बंदूक को अपने सर पर रख लेता है और कहता है कि उसे जान से मार दे. लेकिन गुंडा उसे वचन देता है कि वो किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो वो उससे ले सकता है. गुंडा जाते वक्त शर्लिन को कहता है कि वो पृथ्वी को ये बोल दे कि वो इमोशनल फूल नही है बल्कि सिर्फ उसकी मदद कर रहा है.
10 डॉक्टर को होश ना आने के कारण प्रीता और करण अस्पताल में ही रहते हैं जिससे घर वालों को उनकी फिक्र होती है. सरला को सृष्टी शर्लिन की सारी सच्चाई बता देती है.
Kumkum Bhagya 10 July 2018 Full Episode Written Updates: कियारा अभि का मिलन
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP समेत सभी जिला चुनाव अधिकारी और रिटर्निंग…