मनोरंजन

Kundali Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates: प्रीता ने एक बार फिर जीता लूथरा को दिल

नई दिल्ली : Kundali Bhagya 10 January 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 प्रीता करीना बुआ की बात से काफी दुखी हो जाती है वो लूथरा के घर के बाहर जाकर रोने लगती है. वो रोती है कि वहां करण आ जाता है वो उसे रोता देख उसका मजाक उड़ाता है. करण उसे कहता है कि वो रोते हुए बहुत गंदी लगती है. प्रीता उसकी बात से और रोने लगती है. करण उससे जानने की कोशीश करता है कि वो रो क्यों रही है. प्रीता उसे बताती है कि करीना ने उसे मनहूस कहा वो कहती है कि करीना बुआ सही कहती है जब से वो उन लोगो के घर में उनके साथ गलत ही हो रहा है और वो फिर से रोने लगती है. करण कुछ ऐसा कहता है जिससे प्रीता को उसपर फिर से गुस्सा आ जाता है वो रोना छोड़ देती है और करण से लड़ने लगती है. 

9.35 मोनिशा ऋतविक की फोटो लेकर रो रही होती है. वो सोचती है कि उसे प्रीता का साथ देना चाहिये या नही तभी वो कहती है कि वो वो किसी का साथ नही देगी. वो बस उससे मिलेगी जिसने ऋतविक को मारा है वो कहती है कि वो उसे ऋतविक के कातिल को नही छोड़ेगी. प्रीता करण से कहती है कि वो जानती है कि वो उसे बात पर इसलिये उलझा रहा है जिससे वो करीना बुआ की बात को ना सोचे. करण उसे गले लगा लेता है और कहता है कि वो उन लोगो की फैमली के लिये बहुत जरूरी है. 

9.40 पृथ्वी शर्लिन के साथ शराब पीता है और जश्न मनाता है. वो कहता है कि उसकी जिंदगी की सिर्फ दो ही मुसिबत है मोनिशा और जानकी वो कहता है कि मोनिशा को तो उसने अपने जाल में फंसा ही लिया है लेकिन जानकी को भी कुछ याद नही है इससे उसके किसी भी तरह के फंसने के चांस खत्म हो चुके हैं. शर्लिन उसे कहती है कि हो सकता है कि जानकी को कभी भी सब याद आ जाए जिसे सुन पृथ्वी को गुस्सा आ जाता है वो उसे कहता है कि वो उसके साथ हमेशा शुभ बोला करे. 

9.45 प्रीता के घर में जानकी को सपने में कोई परछाई सी दिखती है उसे थोड़ा सा याद आता है कि कैसे कोई उसे मारने की कोशीश कर रहा है. वो जोर जोर से चिल्लाती है कमरे में सरला और दादी आ जाती है वो लोग उससे जानने की कोशीश करती है कि उसने सपने में क्या देखा. जानकी उन्हे बताती है कि कैसे कोई उसे जान से मारने वाला है वो कहती है कि उसने पृथ्वी को भी जोर जोर से हंसते देखा है. दादी सरला को कहती है कि हो ना हो जानकी के हालत के पीछे पृथ्वी है लेकिन सरला कहती है कि ये सारा कुछ जानकी के दिमाग में सृष्टी ने डाला होगा क्योंकि वो ही उसे पसंद नही करती है. 

9.50 प्रीता करण के घर में दादी को कहती है कि वो कुछ खा ले लेकिन दादी मना कर देती है प्रीता उन्हे फोर्स करती है राखी प्रीता को कहती है कि वो दादी के साथ जबरजस्ती ना करे लेकिन प्रीता उन्हे कहती है कि अगर ऋषभ को ये पता चलेगा की दादी या घर का कोई भी बिमार है तो वो परेशान हो जाएगा वो कहती है कि क्या वो लोग इस सिचुएशन से बाहर नही निकलना चाहते हैं वो कहती है कि उन लोगो को स्ट्रांग रहने की जरूरत है. दादी को प्रीता की बात सही लगती है. 

9.55 दादी प्रीता को पास बुलाती है वो कहती है कि वो बिमार नही होना चाहती है क्योंकि अब घर में ऋषभ भी नही है जो उसका ख्याल रखे. वो कहती है कि वो ऋषभ के लिये स्ट्रांग रहेगी. वो प्रीता से कहती है कि वो कुछ खा लेगी और वो खा लेती है जिसे करीना देखती है करीना कहती है कि आज जो घर वालों के लिये प्रीता कर रही है वो शर्लिन को करना चाहिये था. वो सोचती है कि शर्लिन को जब भी घर में जरूरत होती है वो ना जाने कहां होती है. 

10 लूथरा के घर में एक बड़ा वकील आता है जिसे ऋषभ का केस लड़ना होता है. वो हर बात पर ऋषभ को उनके दूसरे क्लाइंट से जोड़ता है जिससे पूरा घर गुस्सा हो जाता है राखी वकील से कहती है कि वो उसके पिछले क्लाइंट्स के बारे में नही जानना चाहती है वो कहती है कि वो किसी भी तरह ऋषभ को बाहर निकाल ले.

Aanchal Pandey

Recent Posts

दिल्ली सरकार बच्चों को देने जा रही है सर्दियों छुट्टी, जानें कब लागू होगा

छुट्टियों के बीच शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने स्पष्ट किया है कि इन अतिरिक्त कक्षाओं का…

6 minutes ago

नए साल पर यूक्रेन में ‘महा बम’ गिराएंगे पुतिन, जेलेंस्की के हाथ-पांव फूले

रूसी सेना ने क्रिसमस के दिन भी यूक्रेन को नहीं बख्शा है। क्रिसमस वाले दिन…

8 minutes ago

माननीय ड्यूक ऑफ एसेक्स, विधायकों को सैलरी नहीं मिली और आप.. उमर अब्दुल्ला पर गजब भड़का ये नेता

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार 3…

14 minutes ago

BSNL ने लॉन्च किया BiTV और IFTV की सर्विस, jio और Airtel को देगा जबरदस्त टक्कर

बीएसएनएल की हाल ही में पहल आईएफटीवी (इंट्रानेट फाइबर टीवी) और आने वाली बीआईटीवी सेवा…

23 minutes ago

पाकिस्तान की इस हरकत पर भड़का ये मुस्लिम, किसी भी पल कर सकते है हमला

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक पर अफगानिस्तान भड़क गया है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने पाकिस्तान एयरस्ट्राइक…

25 minutes ago

Pushpa 2 का गाना ‘थप्पड़ मारुंगी’ पर मासूम बच्ची ने किया डांस, लोगों ने की तारीफ

छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…

33 minutes ago