Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन ने करण को किया पुलिस के हवाले

Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates: शर्लिन ने करण को किया पुलिस के हवाले

Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates: करण शर्लिन के घर घूस जाता है लेकिन शर्लिन उसे पुलिस वालों से गिर्फ्तार करवा देती है. सृष्टी और समीर को गले लगे करीना बुआ देख लेती है और सृष्टी को कहती है कि वो समीर को राखी बांध दे.

Advertisement
Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates: sharlin complain police against karan 
  • April 10, 2019 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

Kundali Bhagya 10 April 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 कुंडली भाग्य के आज के एपसोड में करीना बुआ सृष्टी और समीर को गले लगा देख लेती है. करीना समीर को कहती है की वो उसे गांव भेज देगी लेकिन अगले ही पल सृष्टी करीना को कहती है कि वो सभी को गले लगा लेती है. वो कहती है कि समीर और उसके बीच कुछ नही है क्योंकि वो ऐसे लड़के से चक्कर चलाएगी जो उसकी हाइट का हो वो करीना को विश्वास दिलाने की कोशीश करती है कि समीर उसके टाइप का नही है जिससे वो समीर को गांव ना भेजे. करीना सृष्टी को कहती है कि उसे उसकी बात पर विश्वास नही है और वो दोनो को सजा देगी. 

9.35 ऋषभ को गुस्सा आता है की करण कहां है वो कहता है कि वो घरवालों को कुछ नही बताता है और मुसिबत में पड़ जाता है. करण शर्लिन के घर का दरवाजा तोड़ने की कोशीश करता है क्योंकि वो जानता है कि शर्लिन और पृथ्वी साथ है. करण से दरवाजा खुल जाता है और वो खुश हो जाता है. ऋषभ और प्रीता करण के लिये चिंतित है.  करीना सृष्टी के घऱ फोन कर देती है और सरला से बात करने को कहती है. जानकी सरला की अवाज में बात करती है जहां करीना उसे बता देती है कि सृष्टी को समीर के साथ उन्होने रंगे हाथ पकड़ा है.

9.40 सृष्टी को करीना फिर कहती है कि वो समीर को पंजाब भेज देगी लेकिन सृष्टी के मना करने पर करीना उसे कहती है कि वो उसे समीर को राखी बांधनी होगी लेकिन सृष्टी राखी बांधने से मना कर देती है. वो समीर को कहती है कि करीना को डांटे लेकिन समीर उसे कहता है कि वो उसकी बुआ से ऐसे बात नही कर सकती है. 

9.45 करण शर्लिन के घर घूस तो जाता है लेकिन पूरे घर में अंधेरा होता है. वो समझ जाता है कि दोनो बेडरूम में होंगे. वो दोनो को देखनने वहां जाता है. करीना के सामने सृष्टी और समीर झूठ का लड़ते हैं उन्हे लगता है कि दोनो एक दूसरे को पंसद नही कर रहे हैं. समीर सृष्टी को वहां से निकल जाने के लिये कहता है. सृष्टी के जाने के बाद करीना उसे गले लगा लेती है. 

9.55 करण किसी तरह शर्लिन के कमरे में पहुंचता है जहां वो चिल्ला रही होती है. कमरे में अंधेरा होता है, करण जैसे ही शर्लिन को कहता है कि वो चिल्ला क्यों रही है प्लान के मुताबिक वहां पुलिस आ जाती है. वो करण को पकड़ लेती है और आरोप लगाती है कि वो शर्लिन को मारने आया है. करण कहता है कि वो शर्लिन को क्यों मारेगा उसने तो उसके चिखने की अवाज सुनी थी इसलिये वो उसे बचाने आ गई. 

10 सृष्टी घर आती है जहां उसे पता चलता है कि करीना से जानकी ने ही सरला बनकर बात की थी जिसके बाद उसके जान में जान आती है. करण को पुलिस ले जाती है. शर्लिन अचानक बेहोश हो जाती है. होश आने पर शर्लिन पृथ्वी को कहती है कि उन लोगो की सच्चाई करण अब सबको बता देगा. 

 

 

 

Tags

Advertisement