Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Updates: भगवान बन बिल्ला ने मारी करण की जिंदगी में एंट्री

Kundali Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Updates: भगवान बन बिल्ला ने मारी करण की जिंदगी में एंट्री

Kundali Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा करण को मजबूर कर उसे फिर से शादी करवाने के लिये राजी कर लेती है लेकिन तभी वहां बिल्ला आ जाता है और एक बार फिर झूठा बयान देकर मोनिशा को ही गुनाहगार बता देता है. जिसके बाद ना सिर्फ करण की शादी रूक जाती है बल्कि मोनिशा को भी अपने किये की सजा मिलती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Updates : billa help karan to save from monisha
  • March 1, 2019 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 1 march 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 प्रीता उस होटल से सीसीटीवी कैमरे की फूटेज मंगवालेती है और मोनिशा का गठबंधन करण के साथ खोल देती है. कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड में मोनिशा एक बार फिर करण को अपनी बातों में लेने में सफल हो जाएगी. करण को मोनिशा कहती है कि उसने उससे कहा था कि अगर वो ऋषभ को बचा लेगी तो वो उससे शादी कर लेगा. करण उसके आगे शर्त रखता है कि अगर वो उसे मास्टरमाइंड का नाम बता देगी तो वो उससे शादी कर लेगा लेकिन मोनिशा उसे कहती है कि वो पहले उससे शदी करे फिर वोये बताएगी.

9.40 बिल्ला पृथ्वी को गन प्वाइंट पर रख लेता है बिल्ला कहता है कि वो तो ऋषभ को जानता भी नही है तो वो कैसे ऋतविक को मारने की सुपारी उसे दे सकता है. बिल्ला बातों में कहता है कि वो उस शख्स का नाम तो बता देगा लेकिन कोई उसकी बात पर विश्वास नही करेगा लेकिन घरवाले बिल्ला को कहते हैं कि वो बस नाम बता दे जिसने उसे ऋतविक को मारने की सुपारी दी थी.

9.45 पृथ्वी बिल्ला की कैद में ये सोचता है कि आज तो उसे कोई नही रोक सकता है. वो भगवान से मनाता है कि आज उसे बचा ले बातों बातों में पृथ्वी घरवालों को कहता है कि वो लोग बिल्ला की बात का विश्वास नही कर सकते हैं क्योंकि वो पैसे लेकर लोगो को मारने का काम करता है ऐसे में कोई उसकी बात का कैसे विश्वास कर सकता है. बिल्ला घरवालो को कहता है कि उसे सुपारी किसी और ने नही बल्कि खुद मोनिशा ने दी थी जिसे सुन घर वालों के साथ साथ मोनिशा भी हैरान रह जाती है.

9.50 बिल्ला कहता है कि ऋतविक नही चाहता था कि मोनिशा करण पर मोलेश्टेशन का चार्ज लगाए लेकिन मोनिशा ने उसकी बात नही मानी वो कहता है कि मोनिशा को लगता था कि ऋतविक पैसे वाला नही है ऐसे में उसके लिये करण सबसे अच्छा इंसान था जिससे वो शादी कर सकती थी इसलिये उसने बिल्ला को फोन कर ऋतविक को जान से मार देने को कहा था. जिसे सुन मोनिशा बिल्ला का कालकर पकड़ लेती है वो उसे कहती है कि वो ऋतविक से बहुत प्यार करती थी और वो ऐसा सोच भी नही सकती है.

9.55 मोनिशा को पुलिस ले जाती है और घरवाले चैन की सांस लेते हैं. मोनिशा के जाने के बाद वो लोग प्रीता से कहते हैं कि वो उन लोगो को वो सीटी की फुटेज दिखाए जो उसने होटल से मंगवाए थे लेकिन प्रीता फिर एक राज खोलती है वो कहती है कि वो सीडी मां शारदा के भजन की है उसने ये काम इसलिये करवाया था जिससे मोनिशा डर जाए वो सच बोल दे.

10 घर में सब कोई प्रीता की तारिफ करते है वो लोग कहते हैं कि उसके कारण करण की शादी रूक गई. घर में सारे ये कहते हैं कि बिल्ला एक बार फिर अपनी बात से मुकर गया है वो लोग कहते हैं कि मोनिशा भले ही बुरी थी लेकिन उसके साथ भी बुरा हुआ है. प्रीता सोचती है कि अगर मोनिशा ने ऋतविक को नही मारा है और वो मास्टरमाइंड नही है तो फिर कौन है.

Tags

Advertisement