नई दिल्ली : 9.30 प्रीता करण को बार बार कहती है कि पृथ्वी और शर्लिन के बीच कुछ नही है वो कहती है कि वो पृथ्वी को फोन करके ये साफ कर लेगी की शर्लिन का हार उसकी कार में कैसे आया. लेकिन करण उसे मना कर देता है. पृथ्वी प्रीता को फोन करता है लेकिन फोन करण उठा लेता है और उसे कहता है कि प्रीता उसके साथ उसके कमरे में हैं और उसके लिये कपड़े निकाल रही है, जिससे पृथ्वी परेशान हो जाता है. कि आखिर प्रीता करण के कमरे में क्या कर रही है.
9.35 करण की इस हरकत से प्रीता परेशान हो जाती है वो करण को डांटती है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है करण कहता है कि परेशानी में पृथ्वी झल्ला जाएगा और सबके सामने ये मान लेगा कि उसकी गलती है लेकिन प्रीता उसे मना कर देती है. करण कहता है कि शर्लिन से वो डायरेक्ट पूछेगा कि हार करण की कार में कैसे आया. प्रीता उसके इस आईडिया को भी फेल कर देती है.
9.40 करण दिमाग लगाता है कि कुछ ऐसा करने की जरूरत है कि वो लोग खुद अपने रिश्ते की सच्चाई चिल्ला चिल्ला कर बताए लेकिन ऐसा कैसे होगा वो ये नही समझ पाते हैं. वहीं शर्लिन परेशान हो जाती है कि आखिर हार कहां चला गया वो करीना और राखी के साथ हार ढ़ूढ़ती है.
9.45 1 जून के कुंडली भाग्य में पृथ्वी परेशान हो जाता है कि आखिर प्रीता करण के कमरे में क्या कर रही है, वो शर्लिन को फोन करके कहता है कि वो देखे कि कहीं प्रीता और करण के बीच कुछ चल तो नही रहा है लेकिन शर्लिन को लगता है कि उसे प्रीता की परवाह हो रही है वो उसे कहती है कि वो ये देखने नही जाएगी.
9.50 कृतिका का होेनेवाला पति उससे मिलने लूथरा हाउस आता है वो उसे वहां सबके सामने डॉमिनेट करने की कोशीश भी करता है, लेकिन वहीं प्रीता आ जाती है. सबके सामने करण शर्लिन को उसका खोया हुआ नेकलेस देता है. जिसे देख शर्लिन हैरान हो जाती है कि वो हार करण के पास कैसे पहुंचा.
10 करण घरवालों को झूठ बोलता है कि प्रीता को हार घर में पड़ा मिला था और वो उसे घर लेकर चली गई. करीना ये सुनते ही प्रीता को चोर कहती है और उसे बहुत भला बुरा कहती है. लेकिन करण फिर भी सबको सच नही बताता है.
Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि का आमना सामना
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…