Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates : ऋषभ जेल से बाहर करण की शादी की सजावाट देख हुआ हैरान 

Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates : ऋषभ जेल से बाहर करण की शादी की सजावाट देख हुआ हैरान 

Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा ऋषभ के खिलाफ अपना केस वापस ले लेती है और ऋषभ बाहर आ जाता है. वो घर आकर देखता है कि करण की शादी की सजावट हो रखी है और करण किसी और से नही बल्कि मोनिशा से शादी कर रहा है.

Advertisement
Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates : rishabh out of jail shocked after watching karan's marriage decoration 
  • February 1, 2019 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 1 February 2019 Full Episode Written Updates :

9.30 मोनिशा और करण की शादी की बात सुनकर पृथ्वी और शर्लिन के पैरों तले जमीन खिसक जाती है वो सीधे मोनिशा के घर जाते हैं और मोनिशा से सवाल करते हैं वो कहते हैं कि वो करण से कैसे शादी कर सकती है. वो कहते है ंकि ऋषभ ने ऋतविक को मारा है और वो अपने ही बॉयफ्रेंड के कातिल के बाई से कैसे शादी कर सकती है. मोनिशा उसे डांटती है और कहती है कि वो करण से शादी कर सिलेब्रेटी वाइफ होने का फायदा उटाएगी वो कहती है कि अगर ऋषभ ने सच में ऋतविक को मारा होगा तो वो वहां रहकर उसकी जिंदगी नर्क बना देगी और नही तो जिसने ऋतविक को मारा है उसे वो सिलेब्रिटी होने का फायदा उठा कर सजा दिला देगी. जिसे सुन कर पृथ्वी परेशान हो जाता है. मोनिशा उन लोगो को घर से जाने के लिये कहती है. 

Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : करण ने किया मोनिशा को शादी के लिये प्रपोज़

9.35 कोर्ट में जज मोनिशा को कटघरे में बुलाती है वो उससे जानना चाहती है कि वो अदालत को क्या बताना चाहती है. मोनिशा अदालत में कहती है कि ऋषभ ने ऋतविक को नही मारा है. वो कहती है कि ऋतविक ने उसे मैसेज किया था कि कोई उसे मारना चाहता है लेकिन वो कौन है वो ये नही जानती है वो कहती है कि ऋतविक ऋषब को काफी पंसद करता था. जिस रात उसकी मौत हुई है उसने खुद ऋषभ को मिलने के लिये कॉफी हाउस बुलाया था और अगर ऋषभ कैफे में था तो वो ऋतविको को कैसे मार सकता है. 

Kundali Bhagya 30 January 2019 Full Episode Written Updates : मोनिशा से शादी कर ऋषभ को जेल से बाहर लाएगा करण

9.40 कोर्ट मोनिशा को कहती है कि उसके बयान के अधार पर एक बेगुनाह को सजा मिल सकती थी वो कहते हैं कि इसके लिये वो मोनिशा पर केस चला सकते हैं लेकिन मोनिशा भोला सा चेहरा बना कर कोर्ट से माफी मांग लेती है वो करण से भी कहती है किवो उससे माफी मांगना चाहती है क्योकि उसने उसके परिवार पर झुठे आरोप लगाए हैं. करण के साथ पूरा लूथरा परिवार हैरान सा रह जाता है वो लोग मोनिशा की तरफ देखने लगते हैं. 

9.45 कोर्ट पूरे सम्मान के साथ ऋषभ को कोर्ट से बरी करने की बात कहता है जिसके बाद सभी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ जाती है. इन सब के बीच ऋषभ समझ नही पाता है कि मोनिशा कैसे मान गई. वहीं ऋषभ जब कोर्ट से बरी होकर परिवार के बीच जाता है तो सब खुश हो जाते हैं.  

Kundali Bhagya 29 January 2019 Full Episode Written Updates : करण ने किया मोनिशा को शादी के लिये प्रपोज़

9.50 सृष्टी प्रीता को कहती है कि वो अकेले बेजान सी कैसे बैठी है. प्रीता कहती है कि ऋषभ तो बाहर आ गया है लेकिन अब करण का क्या होगा. वो कहती है कि ऋषभ उसपर बहुत विश्वास करता था लेकिन जब उसे सारी बात समझ आएगी तो वो उसके बारे में क्या सोचेगे. तभी वहां सरला आ जाती है वो कहती है कि वो जो कर सकती थी उसने किया लेकिन अब वो क्या कर सकती है. प्रीता कहती है कि करण भी जो कर रहा है वो अपने परिवार के लिये किया है. सरला कहती है कि ऋषभ के आने के बाद अब सब ठीक हो जाएगा. 

9.55 सरला प्रीता को कहती है कि ऋषभ प्रीता के पास आएगा सलाह लेने के लिये क्योकि वो जब परेशान होता है उसी के पास आता है. वो कहती है कि उन लोगो को लूथरा हाउस जाना चाहिये. ऋषभ जेल से घर आता है जहां वो घर में डेकोरेश देख कर हैरान रह जाता है वो कहता है कि उसके आने के लिये उन लोगो ने कैसे शादी जैसा घर सजाया है. वो कहता है कि करण उसे इतना प्यार करता है कि वो ये कर सकता है. लेकिन उसके पिता कुछ जवाब नही देता है. ऋषभ उसे कहता है कि उसे कुछ ठीक नही लग रहा है. 

10 ऋषभ को मोनिशा मिलती है वो अपने माता पिता को कहती है कि ऋषभ उसके होने वाले पति के भाई है जिसे सुन कर ऋषभ हैरान सा रहा जाता है. वो प्रीता को अकेले में लेकर जाता है वो कहता है कि माना घरवालों को नही समझ थी लेकिन वो तो करण को रोक सकती थी. वो प्रीता से सवाल करता है कि उसने करण को मोनिशा से शादी करने के लिये क्यों नही रोका. 

 

Tags

Advertisement