Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Update: करीना को सरला का करारा जवाब

Kundali Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Update: करीना को सरला का करारा जवाब

Kundali Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 1 अगस्त 2018, प्रीता को लेकर करण डॉक्टर के घर जाता है तो वहीं सरला लूथरा हाउस जाकर करीना को उसकी बेटी के साथ किये व्यवहार का करारा जवाब देती है और इसमें करीना के खिलाफ खड़ा होता है ऋषभ.

Advertisement
Kundali Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Update: sarla fight for daughter with kareena
  • August 1, 2018 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Kundali Bhagya 1 August 2018 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य 1 अगस्त 2018, करीना बुआ से भला बुरा सुनने के बाद प्रीता करण के घर से निकल जाती है. सरला लूथरा हाउस जाती है जहां उसका सामना सीधा करीना से होता है. करण प्रीता को घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठा लेता है और उसे घर छोड़ने के बजाय डॉक्टर के घर जाता है. 

9.35 करीना सरला को बिलकुल वैसे ही सुनाती है जैसे उसने प्रीता को सुनाया था सरला ये सुनकर हक्की बक्की रह जाती है और वो करीना को वो सारी बाते कहती है जो एक मां अपनी बेटी के हक में बोल सकती है. कुंडली भाग्य 1 अगस्त 2018, सरला करीना को बात सुनाकर वहां से निकलती है कि ऋषभ उनके पीछे जाता है. सरला राखी को कहती है कि वो अपनी मां के लिये दूसरी डॉक्टर रख ले क्योंकि प्रीता को वो अभ लूथरा हाउस नही भेजेगी.;

9.45 प्रीता करण को कहती है कि वो अब डॉक्टर के घर नही जाएगी और ना ही वो शर्लिन और ऋषभ के बीच आएगी लेकिन करण उसे समझता है कि वो उसे दूनिया और अपने परिवार के सामने सच्चा साबित करके रहेगा. कुंडली भाग्य 1 अगस्त 2018, करीना बुआ ऋषभ को सरला के पीछे जाने से रोकती है लेकिन ऋषभ उससे कहता है कि इस घर में अब रूकने के लिये कुछ नही रह गया है. जो सुन करीना गुस्से में आ जाती है. वहीं करण और प्रीता सीधे पहुंचते हैं डॉक्टर के घर. 

9.55 कुंडली भाग्य 1 अगस्त 2018, डॉक्टर के घर में पृथ्वी शर्लिन और संजू उसे घर से और शहर से बाहर निकालने के लिये जाते हैं जहां संजू पृथ्वी से पैसे मांगता है लेकिन पृथ्वी उसे पैसे नही देता है और कहता है कि उसने उसकी जान बचाई है तो उल्टा संजू को पृथ्वी को पैसे देने चाहिये. 

10 सरला से ऋषभ माफी मांगता है कि वो प्रीता के लिये करीना बुआ के सामने खड़ा नही हो पाया, ऋषभ सरला से कहता है कि वो किसी भी तरह उसे लूथरा हाउस में आने से ना रोके. लेकिन सरला उसे कहती है कि वो अपनी बेटी पर लगे इल्जाम नही सकती. 

Tags

Advertisement