मुंबई. देश के दिग्गज वकील राम जेठ मलानी को आपने बहुत से केस लड़ते देखा होगा. जिन्होंने अपने करियर में हजारों केस जीते हैं तो कभी विवादों से घिरे रहे हैं. राम जेठमलानी वैसे तो बहुत बड़ी हस्ती हैं जिनके परिचय की कोई जरूरत नहीं हैं, लेकिन राम जेठमलानी अब बॉलीवुड में भी फेमस होने जा रहे हैं. दरअसल राम जेठमलानी जैसे दिग्गज पर्सनेलेटी के जीवन पर सोहा अली खान उनके पति कुनाल खेमू और रोनी स्क्रूवाला फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक बायोपिक होगी. जिसे ये तीनों मिलकर प्रड्यूस करेंगे. बता दें इस फिल्म में कुनाल खेमू राम जेठमाली का किरदार निभाएंगे.
पीटीआई से बातचीत के दौरान कुनाल खेमू ने बताया कि वो राम जेठमलानी का किरदार निभाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 94 वर्षीय राम जेठमलानी ने अपने जीवन में 70 साल तक वकालत की है. जो कि बेहद शानदार करियर रहा है. कुनाल खेमू ने आगे कहा कि हम सब राम जेठमलानी पर हर किताबे पढ़ना पसंद चाहते है. ऐसे में उनके जीवन पर बन रही फिल्म को भी दर्शक पसंद करेंगे. इस फिल्म को बनाने में बहुत सी रिसर्च करनी है इसीलिए राम जेठमलानी पर फिल्म बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी का काम है. बता दें फिल्म को बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने राम जेठमलानी से मंजूरी ले ली है.
गौरतलब है कि राम जेठमलानी अपने वकालत करियर में कई बड़े केस लड़े हैं. राम जेठमलानी ने राजीव गांधी और इंदिरा गांधी की हत्या के मुजरिमों से लेकर बिहार में हुए चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद तक का केस लड़ा है. साथ ही उन्होंने 2002 में हुए संसद हमला मामले में अफजल गुरु से लेकर सोहराबुद्दीन एनकाउंटर में अमित शाह का केस लड़ा है. बता दें महज 17 साल की उम्र में वकालत की डिग्री लेने वाले राम जेठमलानी पहले ही केस में चर्चित हो गए थे. यह केस 1959 में केएम नानावती बनाम महाराष्ट्र सरकार का था.
बिग बॉस 11 के सेट से टाइगर सलमान खान की रेस शुरू, जैकलीन फर्नांडिस, डेजी शाह और बॉबी देओल का धमाल
Photo: करीना कपूर का Glamorous अवतार, मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट में बिखेरे जलवे
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…