Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कुणाल खेमू को सड़क पर टशन दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने काटा चालान, अभिनेता ने मांगी माफी

कुणाल खेमू को सड़क पर टशन दिखाना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने काटा चालान, अभिनेता ने मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू को मुंबई की सड़को पर बिना हेलमेट बाइक चलना महंगा पड़ा. मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू को ट्वीट कर उनका चालान काटा है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि आपकों बाइक पसंद हैं और हमें सभी नागिरिकों की सुरक्षा पसंद हैं. जिसके बाद कुणाल खेमू ने ट्विटर पर मांगी माफी.

Advertisement
Kunal Kemmu issued challan by mumbai police for not wear a helmet while riding a bike after that he apologises
  • March 21, 2018 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.बॉलीवुड के जाने माने एक्टर कुणाल खेमू को मुंबई की सड़को पर बाइक चलना महंगा पड़ा क्योंकि मुंबई ट्रफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने उनका चालान कर दिया है. कुणाल खेमू ने ट्विटर ने पर मांगी मागते हुए पोस्ट शेयर किया हैं. कुणाल ने लिखा कि जब मैंने जब यह फोटो देखी तो यह बहुत शर्मनाक था. मुझे बाइक चलाना पसंद है और मैं हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाता हूं. मैं नही चाहता हूं की मैं समाज में कोई भी गलत उदाहरण पेश करू.

बता दें कि मुंबई पुलिस ने कुणाल खेमू को ट्वीट कर उनका चालान काटा है. मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा कि आपकों बाइक पसंद हैं और हमें सभी नागिरिक की सुरक्षा पसंद हैं. कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उम्मीद है कि आगे से आप सभी नियमों का पालन करेंगे. इसके जवाब में कुणाल ने ट्विटर पर मांफी मांगी और मान की उनसे गलती हुई हैं.

कुणाल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दूरदर्शन के वेद रही निर्देशित शो गुल गुलशन थी. कुणाल ने अपने फिल्मी किरयर की शुरूआत महेश भट्ट की फिल्म सिर से कि है. वह इस फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे. इसके बाद फिल्म राजा हिन्दुस्तानी, जख्म, भाई, हम हैं राही प्यार के’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आ चुके हैं. कुणाल ने नवाब खानदान की बेटी सोहा अली खान के साथ शादी की है. सोहा अली खान ने इनाया को जन्म दिया. इनाया भी भाई तैमूर अली खान की तरह काफी पॉपलुर हैं.

OMG पद्मावतकी शूटिंग के दौरान मीरा राजपूत ने शाहिद कपूर को निकाल दिया था घर से बाहर, ये रही वजह

जैकलीन फर्नांडिस के गाने पर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- बेइज्जती कर दी माधुरी दीक्षित की

रेस 3 से सलमान खान कीगैंग के बॉबी देओल का फर्स्ट लुक रिलीज, यशभी दिखे गन थामे

https://www.youtube.com/watch?v=FUR6etLLbUw

Tags

Advertisement