Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kunal Kemmu The Bottle Cap challenge: अदा शर्मा के बाद कुणाल खेमू ने सबसे अलग अंदाज में पूरा किया #TheBottleCapChallenge

Kunal Kemmu The Bottle Cap challenge: अदा शर्मा के बाद कुणाल खेमू ने सबसे अलग अंदाज में पूरा किया #TheBottleCapChallenge

Kunal Kemmu Bottle The Cap challenge: इन दिनों सोशल मीडिया पर बोतल कैप चैलेंज चल रहा है. बॉलीवुड के कई स्टार इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं. विद्युत जामवाल से लेकर अदा शर्मा तक अपने तरीके से ये चैलेंज पूरा कर रहे हैं. इसी बीच कुणाल खेमू भी इस चैलेंज को पूरा करते नजर आएं, दरअसल, कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
Kunal Kemmu Bottle Cap challenge
  • July 5, 2019 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई.इन दिनों सोशल मीडिया पर बोतल कैप चैलेंज चल रहा है. बॉलीवुड के कई स्टार इस चैलेंज को पूरा कर रहे हैं. विद्युत जामवाल से लेकर अदा शर्मा तक अपने तरीके से ये चैलेंज पूरा कर रहे हैं. इसी बीच कुणाल खेमू भी इस चैलेंज को पूरा करते नजर आएं, दरअसल, कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.  इसी बीच कुणाल खेमू भी इस चैलेंज को पूरा करते नजरआ दरअसल, कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें कुणाल बोतल की तरफ से काफी बड़े जोश में आते है लेकिन बोतल के पास आते ही वह बोतल से पानी पिके लेकर चले जाते हैं. ये वीडियो काफी फनी है.        

इससे पहले इस चैलेंज को कई बॉलीवुड स्टार ने पूरा किया है. खतरो से खेलने वाले एक्शन हिरो अक्षय कुमार, विद्युत जामवाल से लेकर अदा शर्मा तक ने इस चैलेंज को अपने तरीके से पूरा किया. जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. हर कोई अपने स्टाइल में इस चैलेंज को पूरा कर रहा है. सोशल मीडिया पर ये चैलेंज छाया हुआ है. 

इस चैलेंज की शुरुआत कजाकिस्तान के ताइक्वांडो चैंपियन फराबी दवलचिन ने की थी. इस वीडियो को सबसे उन्होंने ही पोस्ट किया था. जिसके बाद जैकी चैन, जोसन सहित कई लोगों ने इसे पूरा किया. अक्षय कुमार ने बोतल कैप चैलेंज के वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा था कि मै खुद को रोक नहीं पाया, जिसके बाद कई स्टार ने इस चैलेंज को पूरा किया. खास कर कुनाल खेमू ने अबतक सबसे हटकर इस चैलेंज को पूरा किया. देखें कुणाल की बोतल कैप चैलेंज.

https://www.instagram.com/p/Bze5WYKnJOq/

इसके अलावा कुणाल खेमू की व्रकफ्रंट की बात करें तो हाल ही आई फिल्म कलंक में कुनाल नजर आए थें. जिसके बाद वह अब भूत पुलिस और मंगल में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/BzfvZzXHv-M/

https://www.instagram.com/p/BzaAwkznwyU/

https://www.instagram.com/p/BzGIy5Tn_UL/

Adah Sharma Complete The Bottle cap challenge: कमांडर स्टार विद्युत जामवाल के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने भी पूरा किया #BottleCapChallenge

Vidyut Jamwal Complete The Bottle cap challenge: सुपरस्टार अक्षय कुमार के नक्शे कदम पर विद्युत जामवाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शर्लिन चोपड़ा और टाइगर श्रॉफ समेत इन सितारों ने पूरा किया #BottleCapChallenge

Tags

Advertisement