बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और उनके पति कुणाल खेमू ने हाल ही में एक ब्राइडल फोटोशूट करवाया हैं. इस फोटोशूट में कुणाल और सोहा एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आ रहे हैं. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. सोहा और कुणाल ने इस फोटोशूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान एक बार फिर दुल्हन बन गई है. वहीं, कुणाल खेमू भी फिर से दूल्हा बन गए है. इससे पहले की आप कुछ और सोचें बता दें, बॉलीवुड के क्यूट कपल सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने एक मैगजीन के लिए ब्राइडल शूट करवाया है. फैंस इस शूट में दोनों को फिर से दूल्हा-दुल्हन के अंदाज में देख सकते है. सोहा और कुणाल ने इस शूट की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं. सोहा और कुणाल ने ये शूट वोग मैगजीन के लिए करवाया है. इस शूट में दोनों एक दूसरे के साथ काफी खूबसूरत लग रहे हैं. दुल्हन बनी सोहा ने बेज और हल्के गुलाबी रंग के लंहगे को चुना वहीं कुणाल ने बेज रंग के स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न कुर्ता पयजामा लुक को चुना.
सोहा ने इस शूट को काफी एंजॉय कर रही थी जिसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. शूट की बीच मस्ती करते हुए सोहा कुणाल के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. गॉगल्स के साथ सोहा का स्वैग बेहद शानदार है. सोहा ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक खास कैप्शन भी दिया है. सोहा ने लिखा है, ‘मेरी सुपरपॉवर हील्स में डांस करना.’ कुणाल ने भी अपने इंस्टा अकांउट पर इस शूट की ये तस्वीर पोस्ट की है. इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए कुणाल ने कैप्शन में फेमस गाने ‘तेनू काला चश्मा’ को ‘मैनूं काला चश्मा जचदा नी, पर्दे के पीछे फन शूट, इस तरह से लिखा है’. जल्द ही दोनों के इस शूट की तस्वीरें वोग मैगजीन ऑफिशियल तौर पर रिलीज करेगी.
https://www.instagram.com/p/Bg0DukoB4YG/?taken-by=sakpataudi
https://www.instagram.com/p/Bg0IcyEha1h/?taken-by=khemster2
https://www.instagram.com/p/BgtIJqwB2oC/?hl=en&taken-by=sakpataudi
शर्टलेस अवतार में और भी क्यूट दिखे छोटे नवाब तैमूर अली खान, फैंस बोले- माशाअल्लाह
सोहा अली खान ने की पुष्टि, जल्द शुरू होगी मशहूर वकील राम जेठमलानी के बायोपिक की शूटिंग
https://www.youtube.com/watch?v=w6AZ52kaWTw