मुंबई: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं अब उनके लिए एक और मुश्किल खड़ी हो गई है। बता दें, म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने उन्हें कॉपीराइट का नोटिस भेजा है। टी-सीरीज ने नोटिस में आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने शो में फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने ‘भोली सी सूरत, आंखों में मस्ती’ का इस्तेमाल किया है। इसके बाद कुणाल कामरा ने टी-सीरीज को नोटिस का करारा जवाब दिया है।
टी-सीरीज पर भड़के कुणाल कामरा
इस नोटिस के बाद कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक्स पर नोटिस का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, “टी-सीरीज कठपुतली बनना बंद करे। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं। मैंने न तो गाने के बोल लिए हैं और न ही मूल धुन का इस्तेमाल किया है। अगर यह वीडियो हटाया गया तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स को इस पर ध्यान देना चाहिए। यह कहने के बाद कि भारत में हर एकाधिकार माफिया से कम नहीं है, इसलिए कृपया इसे हटाए जाने से पहले इस वीडियो को देखें और डाउनलोड करें।” इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि वह तमिलनाडु में रहते हैं, जिससे यह भी साफ हो जाता है कि वह इस मामले को लेकर पीछे हटने वाले नहीं हैं।
कहा से शुरू हुआ विवाद
कुछ दिन पहले मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो में कुणाल कामरा ने एक शो किया था, जहां उन्होंने एक पैरोडी गाने के जरिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा। शो में उन्होंने बिना नाम लिए शिंदे को ‘गद्दार’ कहा, जिससे विवाद खड़ा हो गया। मुंबई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कॉमेडियन को समन भेजा है। पुलिस ने सबसे पहले कामरा के मुंबई स्थित घर पर समन पहुंचाया, लेकिन वहां उनके माता-पिता मिले। इसके बाद पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए समन भेजकर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। हालांकि, कामरा फिलहाल मुंबई से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें: सब कुछ अल्लाह पर है, जितनी उम्र लिखी है… धमकियों से परेशान सलमान खान का छलका दर्द