Kumkum Bhagya 9 March 2018 full episode Live written update: चलाक सिमोनिका के जाल में प्रज्ञा भी फंस जाती है वो ना चाहते हुए भी उसके झूठे आंसूओ पर भरोसा कर लेती है. प्रज्ञा घर तो लौट आती है लेकिन हर पल उसे लगता है कि कोई है जो घरवालों पर नजर रखे हैं. इन सब के बीच प्रज्ञा और अभि का रोमांस स्टाफ रूम में देखने को मिल जाएगा.
नई दिल्ली: प्रज्ञा सिमोनिका के घर जाती है लेकिन वहां उसे पता चलता है कि वो सिमोनिका का घर नही है बल्कि किसी रिम्मी नाम की लड़की वहां कभी रहा करती थी, वहां रह रही औरत प्रज्ञा को कहती है कि वो किसी सिमोनिका को नही जानती है. प्रज्ञा जैसे ही सिमोनिका की हकीकत जानकर उसके घर से बाहर निकलती है कि दरवाजे में उसे सिमोनिका मिल जाती है. प्रज्ञा सिमोनिका को चांटा लगाती है और उसपर सारा गुस्सा निकाल देती है. लेकिन सिमोनिका अपनी चलाकी से प्रज्ञा को ये विश्वास दिलाने में कामयाब हो जाती है जिसके बाद प्रज्ञा उल्टे सिमोनिका से माफी मांगकर वहां से चली जाती है.
सिमोनिका जिस बुढ़िया को अपनी मां बताती है वो दरअसल उसकी वो सास निकली जिसके बेटे के मरने का बदला अभि से ले रही है. प्रज्ञा घर आती है जहां उसे अभि मिल जाता है और वो उससे कहता है कि उसे प्रज्ञा का वक्त चाहिये और वो उसको लेकर स्टाफ रूम में जाता है रोमांस के लिये लेकिन रोमांस नही वहां अभि को खुजली हो जाती है क्योंकि स्टाफ रूम के बिस्तर में होते हैं खटमल.
घर वाले अभि का सप्राइज बर्थडे प्लान करते हैं वो कहते हैं कि शाम तक अभि को कोई विश नही करेगा और ऐसा व्यवहार करेगा की किसी को उसका जन्मदिन याद नही है. प्रज्ञा पहले तो नही मानती हैं लेकिन बाद में हामी भर देती है. सारी बात संग्राम सिमोनिका को बताता है और सिमोनिका ये ठान लेती है कि वो अभि की इस बर्थडे पार्टी को उसकी आखिरी पार्टी बना देगी.