Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, March 8, 2018 full episode Live written update: सिमोनिका के झूठ का कैसे करेगी प्रज्ञा पर्दाफाश

Kumkum Bhagya, March 8, 2018 full episode Live written update: सिमोनिका के झूठ का कैसे करेगी प्रज्ञा पर्दाफाश

प्रज्ञा को अब सिमोनिका पर पूरा सच है पता चल गया है लेकिन वो उसके खिलाफ सबूत जुटाने में लग जाती है. वही मिताली दिशा को बताती है कि रामा उसे छुप कर देख रहा था. प्रज्ञा सिमोनिका का पिछा करती है.

Advertisement
  • March 8, 2018 9:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : जब से प्रज्ञा की दोस्त ने उसे सिमोनिका की हकीकत बताई है प्रज्ञा उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुट जाती है. प्रज्ञा उसका पिछा भी करती है लेकिन सिमोनिका चलाकी से भाग निकलती है. मिताली दिशा को बताती है कि रामा यानि की संग्राम उसे उसक कमरे में झांक कर देख रहा था. जिसके बाद से ही दिशा परेशान हो जाती है. वो छुप कर रामा की जासूसी करती है लेकिन संग्राम समझ जाता है कि मिताली ने दिशा को भड़काया है और वो मासूम बनने का नाटक करने लगता है. लेकिन दिशा कहती है कि उसे इस कुक पर नजर रखनी पडेगी. 

प्रज्ञा सिमोनिका के डॉक्युमेंट में दिए एड्रेस पर जाती है जहां उसे एक बहरी औरत दिखती है. प्रज्ञा उससे जानने की कोशीश करती है कि वहां कौन कौन रहता है लेकिन वहां जाकर प्रज्ञा को पता चलता है कि वहां सिमोनिका नाम की कोई लड़की रहती ही नही है. और वहां जो रहता है वो सिमोनिका को नही जानता है. 

दिशा पूरब का इंतजार करती है लेकिन वो बहुत देर से आता है जिसके बाद दिशा बेचारे पूरब पर बोरिया बिस्तर लेकर चढ़ जाती है. लेकिन पूरब उसे झूठ बोलता है कि वो बड़ी मुश्किल में फंस गया था जिसके बाद बड़ी मुसिबतों से वो घर पहुंचा है. पूरब की झूठी कहानी सुन कर दिशा पिघल जाती है और उसकी सेवा में लग जाती है. 

 

 

Tags

Advertisement