नई दिल्ली : प्रज्ञा एक एक कर सिमोनिका के सारे राज खोलती है जिसे घर वाले भी कड़ी दर कड़ी जोड़कर ये समझने की कोशीश करते हैं कि आज तक घर में जो भी बुरा हुआ उसके पीछे कैसे सिमोनिका ने चाल चली थी. संग्राम भी घरवालों के बीच आकर खड़ा हो जाता है और सारा तमाशा देखता है. तभी उसे भी ये पता चलता है कि सिमोनिका का लगाया बम डिफ्युज हो गया है.
दादी सिमोनिका को मारती है लेकिन जैसे ही दादी उससे सवाल जवाब करती है सिमोनिका किसी घयाल शेरनी की तरह घरवालों पर बरसती है और कहती है कि अभि ने उसके पति को मारा है और इसिलिये वो अभि को भी नही छोड़ेगी. वो कहती है कि अभि ने उसके पति दुश्यंत को मारा है. अभि नही जानता की कौन है दुश्यंत इस नाम के किसी आदमी को वो नही जानता. पर सिमोनिका के कहने पर प्रज्ञा उसे याद दिलाती है कि दुश्यंत वो है जिसने प्रज्ञा पर गोली चलाई थी.
तब अभि बताता है कि उसका पति एक एक्सिडेंट में मारा गया है वो उसे मारना नही चाहता था वो तो उसे पकड़कर सिर्फ पुलिस के हवाले करना चाहता था, वो कहता है कि उसका पैर फिसल गया था जिससे खाई में गिरकर उसकी मौत हुई थी. लेकिन सिमोनिका उसकी एक बात भी नही सुनना चाहती है और वो धमकी देती है कि वो ज्ञा के साथ पूरे घरवालों को खत्म कर देगी.
संग्राम को डर है कि कहीं घर में पुलिस आई तो वो भी पकड़ा जाएगा संग्राम घर में मिर्च जला कर धुआं करता है जिससे सारे घरवाले खांसने लगते हैं और मौका देखखर संग्राम पूरब पर हमला करता है वो सिमोनिका को वहां से लेकर निकल जाता है. सिमोनिका भागने की कोशीश करती है जिसका पीछा प्रज्ञा करती है. लेकिन सिमोनिका भाग कर छत पर पहुंचती है और दिवार पर चढ़ कर प्रज्ञा को धमकी देती है कि वो जा रही है लेकिन वापस जरूर आएगी ये कहकर सिमोनिका छत से नीचे कूद जाती है.
प्रज्ञा और अभि उसका पीछा करते हैं लेकिन सिमोनिका बार बार उन लोगो को चकमा देकर निकल जाती है. लेकिन क्या सिमोनिका प्रज्ञा की जान लेकर रहेगी.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…
यह अलर्ट विशेष रूप से एप्पल के पुराने सॉफ़्टवेयर वर्जन वाले डिवाइसों के लिए जारी…
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक शादी एक अजीबोगरीब वजह से टूट गई। एक बिचौलिए…
हैदराबाद: तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने अडानी ग्रुप…
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति (NDA) की प्रचंड जीत…
राजस्थान ने वैभव को मेगा ऑक्शन के दौरान 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. वैभव…