Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, March 20, 2018 full episode: सिमोनिका के विश्वासघात से घर वालों को लगा सदमा

Kumkum Bhagya, March 20, 2018 full episode: सिमोनिका के विश्वासघात से घर वालों को लगा सदमा

सिमोनिका की हकीकत घर वालों के सामने आ गई लेकिन उससे पहले प्रज्ञा और उसके बीच हुई जंग में प्रज्ञा घायल हो जाती है. पूरब और दिशा समय रहते पहुंचकर उसे भागने से रोक लेते हैं. जिस घर में सिमोनिका इतने प्यार से रही वो घर वाले उसकी हकीकत जानकर परेशान हो जाते है.

Advertisement
  • March 20, 2018 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : सिमोनिका के सर पर खून सवार हो जाता है जब वो ये जानती है कि बम बलास्ट का उसका पूरा प्लान फेल हो चुका है. वो कमरे में प्रज्ञा को कैद कर लेती है और उसके गले में चाकू रख कर उसे मारने की कोशीश करती है कि वहीं अचानक अभि आ जाता है जिससे डर कर सिमोनिका प्रज्ञा के मुंह पर हाथ रख देती है. और बेचारी प्रज्ञा कुछ नही कर पाती है.

अभि वहां से निकलता ही है कि प्रज्ञा के हाथ से सामान गिर जाता है जिसे सुनकर अभि वापस वहां  आ जाता है कमरे के दरवाजे को खोलने की कोशीश करता है लेकिन तभी वहां मिताली भाभी आ जाती है और अभि को वहां से लेकर चली जाती है. मौका देखखर प्रज्ञा सिमोनिका के हाथ से चाकू छिनकर उसपर वार करती है. प्रज्ञा उससे कहती है कि वो निचे घरवालों के सामने जाकर अपनी सारी हकीकत बताए.

प्रज्ञा चाकू की नोक पर उसे नीचे लेकर जाती है लेकिन अचानक सिमोनिका प्रज्ञा पर वार कर वहां से निकलने की कोशीश करती है लेकिन वक्त रहते दिशा और पूरब वहां आकर उसे रोक लेते हैं. संग्राम इस बीच होश में आता है जिसे बेहोशी की हालत में उस घर में क्या क्या हुआ नही पता होता है जिसके बाद वो दिशा को लेकर भागने का प्लान बनाता है.

प्रज्ञा घरवालों के सामने सिमोनिका की हकीकत बताती है वो कहती है कि अभि पर जो भी हमला हुआ वो सिमोनिका ने किया है. वो सिमोनिका का एक एक कर सारे झूठ घरवालों के सामने लाती है वो कहती है कि वो इस घर में अभि से बदला लेने आई है क्योंकि उसे लगता कि उसके पति जो की एक सूपारी किलर था जो प्रज्ञा को मारने आया था उसकी मौत के पीछे अभि का हाथ है.  

 

 

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=CUWzUhI4uZc

Tags

Advertisement