Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 2 March 2018 full episode Live written update: सिमोनिका का कौन सा पुराना पाप बना परेशानी का वजह

Kumkum Bhagya 2 March 2018 full episode Live written update: सिमोनिका का कौन सा पुराना पाप बना परेशानी का वजह

Kumkum Bhagya 2 March 2018 full episode Live written update: सिमोनिका को उसकी पुरानी डॉक्टर पहचान लेती है जिससे उसे डर है कि कहीं उसका सच सबके सामने ना आ जाए. संग्राम दिशा को कमरे में अकेली देख कर उसके कमरे में घुस जाता है जो पूरब देख लेता है लेकिन सिमोनिका समय पर आकर सब ठीक कर देती है.

Advertisement
Kumkum Bhagya 2 March 2018 full episode Live written update
  • March 2, 2018 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : इमोशनल संग्राम घुस जाता है दिशा के कमरे में जहां गलती से उसकी पार्टी ड्रेस में चटनी गिर जाती है. वो दिशा की ड्रेस को प्यर भरी नजरो से देख रहा होता है कि अचानक से पूरब वहां पहुंच जाता है. वो दिशा के कमरे में संग्राम को देखकर आग बबुला हो जाता है. वो उसे डांटता है लेकिन वहीं सिमोनिका पहुंच जाती है और उसे बचा कर वहां से ले जाती है.

प्रज्ञा के हाथ में धोखे से चोट लग जाती है जिसके बाद उसके हाथ से खून निकलने लगता है, जिसे देख दिशा परेशान हो जाती है, दादी सिमोनिका को प्रज्ञा के साथ हॉस्पिटल जाती है जहां डॉक्टर सिमोनिका को पहचान लेती है दरअसल सिमोनिका किसी जमाने में अपने पति के साथ इस हॉस्पिटल में आई थी. डॉक्टर प्रज्ञा की दोस्त है प्रज्ञा उसे कहती है कि किसी गलतफहमी की वजह से डॉक्टर ऐसा बोल रही है. अभि को जब ये पता चलता है कि प्रज्ञा को चोट लगी है वो परेशान हो जाता है. लेकिन प्रज्ञा उसे संभाल लेती है.

Tags

Advertisement