Kumkum Bhagya 19 March 2018 Written full Live episode: पूरब सिमोनिका का रखा बम ढूंढ कर उसे डिफूयुज कर देता है. संग्राम सिमोनिका को ये बात का पता नही चलता है. सिमोनिका को डर था कि कहीं संग्राम उसका प्लान ना खराब कर दे इसलिये वो उसे बेहोश कर देती है. प्रज्ञा सिमोनिका को बम ढूंढते देख लेती है और उसे डांटती है.
नई दिल्ली: पूरब प्रज्ञा को जगाता है और कहता है कि उसे बम का पता चल गया है.. वो प्रज्ञा से कहता है कि जिसने भी घर में बम छुपाया था वो गिफ्ट की जगह पर बम ढ़ूढ़ने जरूर जाएगा और वो उसे उस वक्त पकड़ लेगा. उधर अभि को जब से पता चला है कि उसके साथ रह रही लड़की ही प्रज्ञा है वो काफी खुश है वो घरवालों को खुशी से चॉक्लेट बांटता है और कहता है कि उसे पता चल गया है कि ये सारा फंक्शन उसके जन्मदिन के लिये है. वो किसी को नही बताता है कि प्रज्ञा यानि फुग्गी उसके साथ है. सारे घर वाले अभि को बर्थडे विश करते हैं लेकिन प्रज्ञा वहां नही है. संग्राम सिमोनिका से बार बार पूछता है कि वो कैसे दिशा को लेकर घर से बाहर निकलेगा लेकिन सिमोनिका उसे कुछ नही बताती है.
सिमोनिका संग्राम को देखती है कि वो दिशा के आगे पिछे घूम कर किसी तरह उसे घर में फटने वाले बम से बचाने के लिये बाहर ले जाने की कोशीश में लगा है. सिमोनिका को लगता है कि संग्राम के कारण कहीं अभि की फैमली को खत्म करने का उसका प्लान फेल ना हो जाए ऐसे में वो संग्राम के सर पर भारी डंडा मार कर उसे वहीं बेहोश कर बंद कर देती है और वहां से निकलने की कोशीश करती है लेकिन उससे पहले वो बम चेक करना चाहती है.
सिमोनिका प्लान के मुताबिक टेबल पर रखे गिफ्ट्स में अपना बम वाला लिफाफा ढूंढ़ने की कोशीश करती है लेकिन उसे वो वहां नही मिलता, लेकिन पूरब और दिशा उसे ये सब करते देख लेते है और जान जाते है कि सिमोनिका ही घर में बम लेकर आई थी. सिमोनिका पूरब के कमरे में बम का लिफाफा ढ़ूढ़ने जाती है जहां उसे प्रज्ञा देख लेती है और उसे बताती है कि उसका बम डिफ्युज कर दिया गया है जिसो सुन सिमोनिका अपना आपा खो देती है और प्रज्ञा पर वार करती है.