नई दिल्ली : टीक टीक घड़ी की सूंईया जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ा रही है प्रज्ञा के दिल बैठता जा रहा है. घर में बम है और अभि की जान को खतरा ऐसे में प्रज्ञा का एक एक पल सदियों सा गुजर रहा है. सिमोनिका जूलर के पैकेट में बम घर के अंदर तक लाने में कामयाब हो जाती है डिब्बा प्रज्ञा के हाथ से अभि तक जाता है. आज ही प्रज्ञा अभि को ये भी बताती है कि वो ही उसकी फुग्गी है. अभि धीरे से डिब्बा खोलता है. तो बाहर निकल कर सिमोनिका अपने मरे हुए पति का नाम लेकर कहती है कि देखो कैसे मैने अभि और उसके पूरे परिवार को खत्म कर तुम्हारे मौत का बदला लूंगी.
घर में अभि के जन्मदिन का जश्न चल रहा है प्रज्ञा और अभि का बॉलिबुड नंबर्स में डांस से सिरियल का मैलोड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. संग्राम को बम फूटने से पहले दिशा को लेकर बाहर जाने की चिंता होती है. संग्राम दिशा और पूरब को टेंशन में देखखर संग्राम समझ नही पाता है कि आखिर ये दोनो परेशान क्यों है क्योंकि उन्हे तो नही पता की घर में बम है. दिशा सिढ़ी से उतरते वक्त गिरती है लेकिन संग्राम उसे बचा लेता है. दिशा को संग्राम पर शक होता है लेकिन वो वहां से चली जाती है.
पूरब को प्रज्ञा जिम्मेदारी देती है कि वो किसी भी तरह उस पैकेट का पता करे जिसमें बम है पूरब सब गिफ्ट अच्छे से देखता है लेकिन उसको वो पैकेट नही मिलता है. सिमोनिका परेशान होती है ये देखकर की पूरब कुछ ढ़ूढ़ रहा है वो समझ जाती है कि हो ना हो वे लोग बम की बात जानते हैं सिमोनिका पूरब का ध्यान भटकाने के लिये उसके पास आती है लेकिन बीच में ही आलिया उसे रोक देती है. तो क्या पूरब को वो पैकेट मिल जाएगा या खत्म हो जाएगा अभि और प्रज्ञा का संसार.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…