Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya 15 March 2018 full written live episode: फाइनली अभि को मिल गई उसकी फुग्गी

Kumkum Bhagya 15 March 2018 full written live episode: फाइनली अभि को मिल गई उसकी फुग्गी

Kumkum Bhagya 15 March 2018 full written live episode: प्रज्ञा के साथ पूरब और दिशा परेशान है उस पैकेट को ढूंढ़ने में जिसमें सिमोनिका बम रख कर लाई है. उधर अभि को नही पता चलता है कि पार्टी उसके जन्मदिन की ही चल रही है. सिमोनिका खुशियां मना रही है कि जल्द ही अभि पूरे परिवार के साथ दुनिया से विदा ले लेगा लेकिन क्या सच में सिमोनिका के इरादे सफल होंगे.

Advertisement
  • March 15, 2018 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : टीक टीक घड़ी की सूंईया जैसे जैसे वक्त आगे बढ़ा रही है प्रज्ञा के दिल बैठता जा रहा है. घर में बम है और अभि की जान को खतरा ऐसे में प्रज्ञा का एक एक पल सदियों सा गुजर रहा है. सिमोनिका जूलर के पैकेट में बम घर के अंदर तक लाने में कामयाब हो जाती है डिब्बा प्रज्ञा के हाथ से अभि तक जाता है. आज ही प्रज्ञा अभि को ये भी बताती है कि वो ही उसकी फुग्गी है. अभि धीरे से डिब्बा खोलता है. तो बाहर निकल कर सिमोनिका अपने मरे हुए पति का नाम लेकर कहती है कि देखो कैसे मैने अभि और उसके पूरे परिवार को खत्म कर तुम्हारे मौत का बदला लूंगी.

घर में अभि के जन्मदिन का जश्न चल रहा है प्रज्ञा और अभि का बॉलिबुड नंबर्स में डांस से सिरियल का मैलोड्रामा बढ़ता ही जा रहा है. संग्राम को बम फूटने से पहले दिशा को लेकर बाहर जाने की चिंता होती है. संग्राम दिशा और पूरब को टेंशन में देखखर संग्राम समझ नही पाता है कि आखिर ये दोनो परेशान क्यों है क्योंकि उन्हे तो नही पता की घर में बम है. दिशा सिढ़ी से उतरते वक्त गिरती है लेकिन संग्राम उसे बचा लेता है. दिशा को संग्राम पर शक होता है लेकिन वो वहां से चली जाती है.

पूरब को प्रज्ञा जिम्मेदारी देती है कि वो किसी भी तरह उस पैकेट का पता करे जिसमें बम है पूरब सब गिफ्ट अच्छे से देखता है लेकिन उसको वो पैकेट नही मिलता है. सिमोनिका परेशान होती है ये देखकर की पूरब कुछ ढ़ूढ़ रहा है वो समझ जाती है कि हो ना हो वे लोग बम की बात जानते हैं सिमोनिका पूरब का ध्यान भटकाने के लिये उसके पास आती है लेकिन बीच में ही आलिया उसे रोक देती है. तो क्या पूरब को वो पैकेट मिल जाएगा या खत्म हो जाएगा अभि और प्रज्ञा का संसार.

 

Tags

Advertisement