पूरब को घर में किसी पर शक है कि कोई उन लोगो का पिछा कर रहा है, लेकिन आदत के अनुसार अभि उसका मजाक उड़ाता है लेकिन प्रज्ञा को पूरा यकीन है कि पूरब सच बोल रहा है, लेकिन कौन है जो इन लोगो की जासूसी कर रहा है.
नई दिल्ली : संग्राम अन्ना कुक के भेष में अभि के घर आ जाता है. जहां वो पूरब और दिशा को रोमांस करते देख गुस्सा हो जाता है. सिमोनिका संग्राम को बधाई देता है कि वो फाइनली घर के अंदर है. लेकिन संग्राम के आंखों में तो बस दिशा ही बसी है. प्रज्ञा और अभि भी कमरे में लड़ाई करते हैं क्योंकि प्रज्ञा को परेशान करने का अभि का प्लान जो फेल हो जाता है.
सिमोनिका को लेकर पूरब थोड़ा कन्फूज है क्योंकि उसे ना जाने क्यों अभि की सेकेट्री पर बिलकुल भरोसा नही है. प्रज्ञा भी उसकी बात पर सहमत होती है लेकिन अभि कहता है कि पुलिस अपना काम कर रही है इसलिये वे घर को कोर्ट रूम ना बनाए. घर में संग्राम की एंट्री दिशा के लिये खतरनाक हैं क्योकि संग्राम हर पल दिशा पर नजर रखता है.
पूरब को पूरा विश्वास है कि उन लोगो के घर में ऐसा कोई है जो उन लोगो की जासूसी कर रहा है. पूरब दिशा अभि और प्रज्ञा को कहता है कि उसे कुछ ठीक नही लग रहा है क्योंकि जब वो दिशा के साथ रूम में होता है तो कोई है जो उन दोनो की बातें सुनता है.
अभि इस बात पर पूरब का मजाक बनाता है लेकिन प्रज्ञा को लगता है कि वो सच बोल रहा है. अभि को लगता है कि प्रज्ञा पूरब की बात पर टेंशन ले रही है वो पूरब को इशारे से कहता है कि प्रज्ञा के सामने ऐसी बात ना किया करे. पूरब प्रज्ञा से कहता है कि उसे वहम है कि किसी को उसने देखा है. लेकिन प्रज्ञा समझ जाती है कि पूरब ये बात टालने के लिये कह रहा है.