नई दिल्ली: आज के एपिसोड की शुरूआत होती है आलिया के कहर जो बरस रहा है उसके कब्जे में फंसी मुन्नी पर. मुन्नी आलिया से छुटका और छुटकी से बात करने की जिद करती है जिसे तन्नु पुरा करती है. तन्नु का पीछा करते प्रज्ञा पहुंच जाती है उस कैदखाने में जहां उन दोनो ने बच्चों को छुपाया गया होता है. तन्नु के जाने के बाद प्रज्ञा प्लान बनाती है कि कैसे बच्चों को छुड़ाया जाए. छुटका छुटकी को छुड़ाने के लिये प्रज्ञा अंकित को बुलाती है. अंकित बाबा का भेष बनाकर अनाथआलय जाता है और वहां बच्चों की रखवाली कर रहे गुंडे को धुनी सुंघाकर बेहोश कर देता है.
प्रज्ञा बच्चों से मिलती है और उन्हे कहती है वो उन्हे उनकी मुन्नी मौसी से मिलवाने ले जाएंगी. वो बच्चों को बताती है कि वो प्रज्ञा है. जो उनकी मुन्नी मौसी की सहेली है. लेकिन जैसे ही प्रज्ञा बच्चों को लेकर निकल रही होती है कि गुंडा होश में आ जाता है और प्रज्ञा को बच्चों को ले जाने के लिये रोकता है. गुंडा चाकू निकाल लेता है और छुटके के गले में लगा देता है. गुंडा प्रज्ञा को बांध देता है और पुछता है कि वो कौन है और बच्चों को क्यों ले जाना चाहती है. लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. पर जब गुंडा छुटके के गले से खून निकाल देता है तो छुटकी बता देती है कि वो उन लोगो की मुन्नी मौसी की सहेली प्रज्ञा है.
प्रज्ञा गुंडे से डर जाती है. उसे लगता है कि कहीं वो बच्चों को नुक्सान ना पहुंचाए. गुंडा प्रज्ञा को कहता है कि अब वो ये बात राज को बताएगा. वो खुश हो जाता है कि अगर वो ये बात राज और तन्नु को बताएगा जिससे वो खुश होकर उसे खूब पैसे भी देंगे.लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि अगर वो उसे जाने देगा तो वो उसे मुंहमांगे पैसे देगी. दादी और बाकी घरवाले अभि के साथ मजाक कर रहे होते हैं कि अचानक पुरब का फोन अभि को आता है और वे उसे पुलिस स्टेशन बुलाता है. घर वाले डर जाते हैं कि आखिर अचानक एसा क्या हुआ जो अभि को जाना पड़ा.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…