Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 30, 2018 full episode written update: मुन्नी के बच्चों को छुड़ाने आई प्रज्ञा खुद फंसी गुंडे के जाल में

Kumkum Bhagya, January 30, 2018 full episode written update: मुन्नी के बच्चों को छुड़ाने आई प्रज्ञा खुद फंसी गुंडे के जाल में

Kumkum Bhagya, January 30, 2018 full episode written update: गुंडे के अचानक होश में आ जाने के कारण प्रज्ञा मुश्किल में आ जाती है.दरअसल मुन्नी के बच्चों को बचाने गई प्रज्ञा खुद गुंडे के जाल में फंस जाती है. मुन्नी को आलिया प्रज्ञा बनाकर घर लाने की तैयारी में है. मुन्नी और प्रज्ञा के प्लान के बीच अभि परेशान होता है कि आखिर प्रज्ञा कहां चली गई. अभि को पूरब फोन करता है और उसे पुलिस स्टेशन बुलाता है.

Advertisement
Kumkum Bhagya, January 30, 2018 full episode written update
  • January 30, 2018 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आज के एपिसोड की शुरूआत होती है आलिया के कहर जो बरस रहा है उसके कब्जे में फंसी मुन्नी पर. मुन्नी आलिया से छुटका और छुटकी से बात करने की जिद करती है जिसे तन्नु पुरा करती है. तन्नु का पीछा करते प्रज्ञा पहुंच जाती है उस कैदखाने में जहां उन दोनो ने बच्चों को छुपाया गया होता है. तन्नु के जाने के बाद प्रज्ञा प्लान बनाती है कि कैसे बच्चों को छुड़ाया जाए. छुटका छुटकी को छुड़ाने के लिये प्रज्ञा अंकित को बुलाती है. अंकित बाबा का भेष बनाकर अनाथआलय जाता है और वहां बच्चों की रखवाली कर रहे गुंडे को धुनी सुंघाकर बेहोश कर देता है.

प्रज्ञा बच्चों से मिलती है और उन्हे कहती है वो उन्हे उनकी मुन्नी मौसी से मिलवाने ले जाएंगी. वो बच्चों को बताती है कि वो प्रज्ञा है. जो उनकी मुन्नी मौसी की सहेली है. लेकिन जैसे ही प्रज्ञा बच्चों को लेकर निकल रही होती है कि गुंडा होश में आ जाता है और प्रज्ञा को बच्चों को ले जाने के लिये रोकता है. गुंडा चाकू निकाल लेता है और छुटके के गले में लगा देता है. गुंडा प्रज्ञा को बांध देता है और पुछता है कि वो कौन है और बच्चों को क्यों ले जाना चाहती है. लेकिन प्रज्ञा उसे कुछ नही बताती है. पर जब गुंडा छुटके के गले से खून निकाल देता है तो छुटकी बता देती है कि वो उन लोगो की मुन्नी मौसी की सहेली प्रज्ञा है.

प्रज्ञा गुंडे से डर जाती है. उसे लगता है कि कहीं वो बच्चों को नुक्सान ना पहुंचाए. गुंडा प्रज्ञा को कहता है कि अब वो ये बात राज को बताएगा. वो खुश हो जाता है कि अगर वो ये बात राज और तन्नु को बताएगा जिससे वो खुश होकर उसे खूब पैसे भी देंगे.लेकिन प्रज्ञा उसे कहती है कि अगर वो उसे जाने देगा तो वो उसे मुंहमांगे पैसे देगी. दादी और बाकी घरवाले अभि के साथ मजाक कर रहे होते हैं कि अचानक पुरब का फोन अभि को आता है और वे उसे पुलिस स्टेशन बुलाता है. घर वाले डर जाते हैं कि आखिर अचानक एसा क्या हुआ जो अभि को जाना पड़ा.

https://www.youtube.com/watch?v=pKLCWjgd1tM

 

Tags

Advertisement