Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kumkum Bhagya, January 31, 2018 full episode written update: खान चाचा के मरने की हकीकत आई अभि के सामने प्रज्ञा पर पुलिस को है शक क्या करेगा अभि

Kumkum Bhagya, January 31, 2018 full episode written update: खान चाचा के मरने की हकीकत आई अभि के सामने प्रज्ञा पर पुलिस को है शक क्या करेगा अभि

गुंडे से बचकर प्रज्ञा मुन्नी के बच्चों को लेकर अनाथआलय से भागने में कामयाब हो जाती है. मुन्नी का मेकओवर कर आलिया ने उसे बनाया प्रज्ञा. खान चाचा की मौत की खबर आई अभि के सामने पुलिस को अभि ने बताया की खान चाचा से प्रज्ञा बात करती थी और वही उसके गिटार को खान चाचा से बनवाया था. जिसके बाद पुलिस प्रज्ञा पर खान चाचा की मौत का शक करती है.

Advertisement
  • January 31, 2018 9:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : कुमकुम भाग्य में प्रज्ञा का जो पूरा गेम कल तक फ्लॉप दिख रहा था वो अचानक गुंडे का फोन बाहार रहने के कारण बदल गया.गुडां प्रज्ञा का सच राज को नही बता पाने में नाकामयाब हो जाता है और उसे पता नही चलता है कि आखिर प्रज्ञा क्यों बच्चों को छुड़ाने के लिये आई है.

आलिया मुन्नी का मेकओवर कर उसे प्रज्ञा का रूप देती है. घर पर क्या चल रहा है और क्या घर पर मुन्नी को लाने का ठीक समय है ये जानने के लिये ये जानने के लिये फोन करती है कि वकील वसियत लिखने के लिये कब आ रहें हैं लेकिन मिताली भाभी से नोक झोक में उसे कुछ नही पता चलता.

मुन्नी को आलिया बिलकुल प्रज्ञा का रूप देकर तैयार करती है. आलिया का प्लान है कि किसी तरह प्रापर्टी के पेपर पर साइन करवा ले. गुंडे के कैद में प्रज्ञा उसे बहलाती है और बातों में उलझाती है. गुंडे को इमोशनल फूल बनाकर वो अनाथआलय से भागने में कामयाब हो जाती है.

अभि पूरब के कहने पर पुलिस स्टेशन जाता है जहां उसे खान चाचा के मरने की खबर मिलती है. जो सुनकर अभि टूट जाता है. उसे विश्वास नही होता है कि खान चाचा अब इस दुनिया में नही रहे. लेकिन पूरब कहता है कि उसने खान चाचा की ही लाश देखी है.

पुलिस अभि से पुछताछ करती है. अभि पुलिस को बताता है कि उसकी खान चाचा से कोई बात नही हुई है वो कहता है कि चाचा से उसकी बीवी प्रज्ञा की ही बातचीत होती थी. इसपर पुलिस कहती है कि कहीं ऐसा तो नही की खान चाचा की मौत के पिछे प्रज्ञा की चल है,ये सुनकर अभि आगबबुला हो जाता है.

समालका को गुस्सा आता है कि खान चाचा की लाश कैसे पुलिस तक पहुंची वो गुस्सा होती है और कहती है कि प्रज्ञा के कारण ही उसका अभि को मारने का प्लान कैंसल हुआ है. और वो प्रज्ञा को भी जान से मारने का प्लान बनाती है.

अभि और प्रज्ञा कैसे एक बार फिर सारे प्राब्लम से बाहर आएंगे दर्शक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं.  

 

https://www.youtube.com/watch?v=3lG8ILQccXg

 

Tags

Advertisement