नई दिल्ली: अभि और प्रज्ञा के रोमांस के बीच आज इस सीरियल का असली रंग देखने को मिलेगा. प्रज्ञा को देखकर मुन्नी को हौसला मिलता है वे दोनो मिलकर प्लान बनाती है कि कैसे वो दोनो मिलकर आलिया और तन्नु को चकमा देंगी. दादी पूरी फैमली को बताती है कि वो सुबह अपनी वसियत बनाएगी. दादी कहती है कि वो भले ही सारी प्रापर्टी अभि के नाम करेगी लेकिन प्रज्ञा उसकी देखरेख करेगी. दादी कहती है कि उसका दिल कह रहा है कि जो लड़की साथ रह रही है ही प्रज्ञा है जिसके बाद सारे घर वाले भी यही कहते हैं कि उन्हे भी विश्वास है कि प्रज्ञा ही उन लोगो के साथ रह रही है.
वही मुन्नी आलिया और तन्नु को कहती है कि वो जब तक वे अपने छुटका और छुटकी से नही मिलवाएंगी तब तक वो प्रज्ञा के कपडे नही पहनेगी. मुन्नी कहती है कि वसिहत के पेपर पर साइन करने के बाद अगर आलिया उसे मार देगी तो वो क्या करेगी इसलिए वो जब तक अपने बच्चों से नही मिलेगी वो उनका काम नही करेगी.जो सुनकर आलिया गुस्सा हो जाती है और मुन्नी को मारने की कोशीश करती है. तन्नु आलिया को समझाती है कि अगर वो मुन्नी को मारेगी तो वो उसे मेहरा हाउस कैसे ले जाएगी. वो कहती है कि विडियो कॉल कर के मुन्नी को उसके बच्चों से मिलवा देते हैं. तन्नु राज भईया को फोन लगाती है. और मुन्नी के बच्चे से बात कराने की बात कहती है. ये सब वहां खड़ी प्रज्ञा सब सुन लेती है.
राज कहता है कि वो बैंगलौर में हैं और मुन्नी के बच्चे मुबंई में, इसपर तन्नु कहती है कि राज उसे मुबंई का पता भेज दे वो खुद वहां चली जाएगी. बच्चों को पता मिलते ही तन्नु वहां निकल जाती है. उसके पिछे प्रज्ञा भी निकलती है.प्रज्ञा देख लेती है कि राज ने किसी अनाथआश्रम में बच्चों को छुपाया था. प्रज्ञा वहां छुपकर प्लान बनाती है कि कैसे वो बच्चो को वहां से निकालेगी.
कल के एपिसोड में देखना है कि क्या प्रज्ञा की बच्चों को बचाने की चाल कामयाब होगी या नही.
पश्चिमी म्यांमार के एक गांव पर हुए हवाई हमले में कम से कम 40 लोग…
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…